29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफा कमाने में पीएनबी टॉप पर, 12 सरकारी बैंकों को छोड़ा पीछे

PNB Net Profit: पीएनबी के एमडी अतुल कुमार गोयल ने आगे कहा कि बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.7 फीसदी रह गया है और पीसीआर भी 95 फीसदी से अधिक है. उन्होंने कहा कि पीएनबी दूसरे सरकारी बैंकों से कहीं बेहतर स्थिति में है.

PNB Net Profit: मुनाफा कमाने के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने करीब 12 सरकारी बैंकों को पछाड़ते हुए सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पीएनबी ने मुनाफा कमाने के मामले में करीब 229 फीसदी की सबसे ऊंची बढ़ोतरी दर्ज करके टॉप पर अपना स्थान बना लिया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मुनाफा कमाने के मामले में टॉप पर आने के बाद पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अतुल कुमार गोयल ने कहा कि उनका बैंक विरासत की समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए बैंकिंग प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने और चालू वित्त वर्ष तथा आगामी वर्षों के दौरान लाभप्रदता के मामले में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए सही रास्ते पर है.

पीएनबी का सालाना मुनाफा 8,245 करोड़ रुपये

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक 229 फीसदी की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज करके सूची में टॉप पर रहा. बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 के 2,507 करोड़ रुपये की तुलना में तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया. तीन साल पहले पीएनबी की स्थिति को याद करते हुए अतुल कुमार गोयल ने कहा कि यह कई मामलों में पिछड़ा हुआ था, जिसकी सकल और शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की संख्या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में सबसे अधिक थी और प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) भी कम था.

पीएनबी का एनपीए घटकर 0.7 फीसदी

मीडिया से बातचीत के दौरान पीएनबी के एमडी अतुल कुमार गोयल ने आगे कहा कि बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.7 फीसदी रह गया है और पीसीआर भी 95 फीसदी से अधिक है. उन्होंने कहा कि पीएनबी दूसरे सरकारी बैंकों से कहीं बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध एनपीए 0.5 फीसदी से नीचे आ जाएगा तथा शुद्ध ब्याज मार्जिन लगभग तीन फीसदी रहेगा.

Repo Rate: लोन सस्ता या महंगा करेगा आरबीआई, रेपो रेट पर फैसला 7 जून को

सही रास्ते पर जा रहा है पीएनबी

उन्होंने कहा कि हम सही रास्ते पर हैं, क्योंकि हमने अंडरराइटिंग, संग्रह, डिजिटल और मानव संसाधन परिवर्तन में सुधार जैसी कई पहल की हैं. पिछले दो सालों में हमने जो भी प्रयास किए हैं, उनके नतीजे इस साल और आने वाले सालों में दिखेंगे. निश्चित रूप से, आने वाले सालों में हमारी लाभप्रदता हमारे प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर होगी.

एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी से बाजार को लगा पंख, 2038 अंक उछला सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें