CNG-PNG Price : पेट्रोल से मिली राहत तो पीएनजी के बढ़ गए दाम, जानें कितनी महंगी हो गई गैस

बताते चलें कि इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 3 दिसंबर 2021 को सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 12:41 PM

CNG-PNG Price : भारत के लाखों उपभोक्ताओं को फिलहाल पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा भागती कीमतों से तो राहत मिली हुई है, लेकिन रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बुधवार से देश की राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब आज से यहां के लोगों को महंगी कीमतों पर गैस खरीदनी पड़ेगी. बढ़ी हुई कीमत आज यानी 12 जनवरी से ही लागू हो जाएगी.

दिल्ली में 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई गैस

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में पीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में आज से घरेलू पीएनजी के दाम में 50 पैसे का इजाफा कर दिया है. इसके बाद यह दिल्ली में पीएनजी 35.11 रुपये से बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. इस बारे में कंपनी की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है.

तीन दिसंबर को बढ़े थे सीएनजी के दाम

बताते चलें कि इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 3 दिसंबर 2021 को सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. दिल्ली में इस समय सीएनजी के दाम 53.04 रुपये प्रति किलो हैं. वहीं, हरियाणा के गुड़गांव में 60.30 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 61.10 रुपये प्रति किलो और करनाल तथा कैथल में 59.50 रुपये प्रति किलो हैं.

Also Read: LPG Cylinder Subsidy Update : महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे
मुंबई में आठ जनवरी को बढ़ी सीएनजी की कीमत

इतना ही नहीं, अभी आठ जनवरी को ही महानगर गैस लिमिटेड ने भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में सीएनजी की कीमतों में 2.50 प्रति किलोग्राम का इजाफा किया था. इसके बाद यह 63.40 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि पीएनजी की कीमत 38 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है. इसमें 1.50 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version