महंगाई का एक और झटका, पीएनजी की कीमत 5.85 रुपये बढ़ी
1 अप्रैल से सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद अब पीएनजी के दाम में भी इजाफा किया गया है. शुक्रवार शाम को कंपनी की तरफ से पीएनजी के दाम में 5.85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
PNG Rate Hike: नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ ही आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. पहले पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से त्रस्त जनता की जेब पर अब दोहरा असर पड़ेगा. दरअसल 1 अप्रैल 2022 से सीएनजी के दाम बढ़ाने के बाद अब पीएनजी के दाम में भी इजाफा किया गया है. शुक्रवार शाम को कंपनी की तरफ से पीएनजी के दाम में 5.85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों पर पड़गा.
घरेलू पीएनजी की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बताया कि घरेलू पीएनजी की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी की कीमतें 41.71/SCM हो गई हैं. इससे पहले 24 मार्च को पीएनजी की कीमत में 1 रुपये/एससीएम की वृद्धि की गई थी. बता दें कि दामों में बढ़ोतरी होने से पहले ही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम बढ़ाने की जानकारी दी थी. आज से दिल्ली में सीएनजी की कीमत 80 पैसे प्रति किलो बढ़ गया है. कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं.
महंगाई का झटके पर झटका
बता दें कि आम लोगों को महंगाई का झटके पर झटका लग रहा है. पेंट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है. कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 के पार चली गई है. भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान तेल कंपनियों ने करीब 137 दिनों के बाद बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दामों में दोबारा बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया था. इसी 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू उपयोग वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज 250 रुपये का इजाफा हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.