PolicyBazaar Data Breach: देश की सबसे बड़ी पॉलिसी कंपनी पर हैकर्स का हमला, अब सामने आयी यह बात
कंपनी के अनुसार, जो गड़बड़ी सामने आयी थी, उसे दूर कर लिया गया है. लेकिन अब इसे लेकर जो रिपोर्ट आयी है, उसमें दूसरी बात कही जा रही है.
PolicyBazaar Hacked: देश की सबसे बड़ी पॉलिसी कंपनी पॉलिसीबाजार को पिछले महीने हैकर्स ने निशाना बनाया. तब कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया था कि हैकर्स ने पॉलिसीबाजार की वेबसाइट पर हमला किया है, लेकिन यूजर्स का डेटा चोरी नहीं हुआ है. कंपनी के अनुसार, जो गड़बड़ी सामने आयी थी, उसे दूर कर लिया गया है. लेकिन अब इसे लेकर जो रिपोर्ट आयी है, उसमें दूसरी बात कही जा रही है. ऑनलाइन बीमा ब्रोकर पॉलिसीबाजार की प्रणालीगत कमजोरियों के चलते उसके लाखों ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी उजागर हो गई, जिनमें रक्षा कर्मचारी भी शामिल हैं. एक साइबर सुरक्षा अनुसंधान फर्म ने यह दावा किया है.
साइबरएक्स9 ने कहा कि प्रणालीगत कमजोरियों के कारण आधार और पैन कार्ड के विवरण के साथ ही ग्राहकों के पते और फोन नंबर जैसी जानकारियां उजागर हुईं. फर्म ने कहा कि इस मुद्दे की सूचना 18 जुलाई को पॉलिसीबाजार को दी गई थी. पॉलिसीबाजार ने शेयर बाजारों को 24 जुलाई को बताया था कि उसे 19 जुलाई को कुछ खामियों का पता चला और कोई महत्वपूर्ण ग्राहक डेटा उजागर नहीं हुआ. इस बारे में संपर्क करने पर पॉलिसीबाजार के प्रवक्ता ने एक बार फिर 24 जुलाई को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी का उल्लेख किया और कहा कि इन खामियों को ठीक कर लिया गया है और एक बाहरी सलाहकार ने इसकी पुष्टि की है.
Also Read: Cyber Attack : 2021 में 78% भारतीय कंपनियां बनी रैन्समवेयर का शिकार, चौंकानेवाली है रिपोर्ट
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, बाहरी सलाहकारों के साथ घटना का गहन फॉरेंसिक ऑडिट शुरू किया गया है. इस घटना को मीडिया ने कवर किया था. हमारे पास नया बताने के लिए कुछ नहीं है. ऑनलाइन ब्रोकर की मूल कंपनी पीबी फिनटेक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध है. साइबरएक्स9 ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पॉलिसीबाजार ने लाखों ग्राहकों की गोपनीय और संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी को उजागर किया, जिसमें आधार, पैन कार्ड और पासपोर्ट का विवरण शामिल है. इसने यह भी दावा किया कि पॉलिसीबाजार के सिस्टम में खामियों के चलते लगभग 5.64 करोड़ लोगों का डेटा उजागर हुआ. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Cyber War: रूस ने सैन्य हमलों के बीच किया Wiper अटैक, तो यूक्रेन को मिला Anonymous का साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.