Popular Vehicles and Services IPO: आज होंगे पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर अलॉट, जानें आपके खाते में आए कितने स्टॉक

Popular Vehicles and Services IPO: पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 180.17 करोड़ रुपये जुटाए थे. आज कंपनी के द्वारा निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट किया जा रहा है. आइये जानते हैं कि आप कैसे इसे चेक कर सकते हैं.

By Madhuresh Narayan | March 15, 2024 8:00 AM

Popular Vehicles and Services IPO: गाड़ियों के डीलरशीप के क्षेत्र में काम करने वाली कोच्चि की कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. बोली लगाने के आखिरी दिन तक इसको 1.23 गुना सब्सक्राइब किया गया है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 601.55 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,44,15,110 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,77,74,350 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेक्शन को 1.97 गुना सब्सक्राइब किया गया. जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 1.05 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 66 प्रतिशत अभिदान मिला. इस निर्गम में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 352 करोड़ रुपये की 1,19,17,075 शेयर ऑफर फॉर सेल में शामिल है. कोच्चि की कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 280-295 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सोमवार को पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 180.17 करोड़ रुपये जुटाए थे. आज कंपनी के द्वारा निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट किया जा रहा है. आइये जानते हैं कि आप कैसे इसे चेक कर सकते हैं.

Read Also: KP Green Engineering Ltd IPO: बाजार में आ रहा धांसू आईपीओ, GMP दे रहा 55% मुनाफा का संकेत

रजिस्ट्रर्ड पोर्टल पर आवंटन की स्थिति कैसे जांचें

  • रजिस्ट्रर्ड पोर्टल पर जाएं. उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको पांच लिंक देखने को मिलेंगे, जहां स्टेटस चेक किया जा सकता है.
  • किसी एक लिंक पर क्लिक करके, आईपीओ अनुभाग में ड्रॉपडाउन मेनू से जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चयन करें.
  • आवंटन स्थिति की जांच करने के लिए तीन विकल्पों में से किसी एक का चयन करें, यानी आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन.
  • यदि आपने पहला विकल्प चुना है, तो आवेदन संख्या और कैप्चा कोड टाइप करें, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • यदि आपने डीमैट खाता संख्या के माध्यम से स्थिति जांचने का विकल्प चुना है, तो इसे टाइप करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करने से पहले कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • तीसरे विकल्प के लिए अपना पैन नंबर डालें और कैप्चा कोड टाइप करें. ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

बीएसई और एनएसई पर आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें

  • बीएसई के लिए, आधिकारिक साइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx के अलॉटमेंट पेज पर जाएं. अब ‘इश्यू टाइप’ सेक्शन के तहत ‘इक्विटी’ चुनें. ‘इश्यू नेम’ के तहत ड्रॉपडाउन विकल्प से आईपीओ चुनें.
  • स्थिति जांचने के लिए अपना पैन या आवेदन नंबर दर्ज करें.
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाएं.
  • उसे साइन अप करने के लिए क्लिक करें’ विकल्प चुनें और अपने पैन के साथ खुद को पंजीकृत करें.
  • अब यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के जरिए लॉगइन करें. खुलने वाले नए पेज पर अपना आईपीओ आवंटन स्थिति जांचें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version