Post Office की इस स्कीम में करें इंवेस्टमेंट, इतने महीनों में पैसे हो जाएंगे डबल

Prabhat khabar Digital

logo_app

क्या आपको भी अपना पैसा डबल करना है...क्या आप भी पैसा लगाने के लिए किसी बेहतर ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं

| instagram

logo_app

सेफ इन्वेस्टमेंट की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की 32 साल पुरानी स्कीम काम आ सकती है

| instagram

logo_app

हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें आपका पैसा सिर्फ 124 महीनों में ही दोगुना हो जाएगा

| instagram

इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपए का निवेश करना होता है. वहीं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है. यह एक सर्टिफिकेट के रूप में आपको मिलता है, जिसमें 1000, 2000, 5000, 10000 और 50000 रुपये तक के सर्टिफिकेट लिए जा सकते हैं.

| instagram

KVP उनके लिए निवेश का अच्छा विकल्प है जो गारंटीड रिटर्न चाहते हैं

| instagram

किसान विकास पत्र में निवेशक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, इसमें सिंगल और ज्वॉइंट कोई भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें अधिकतम तीन व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं

| instagram

स्कीम की अवधि पूरी होने पर मैच्योरिटी रकम किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए लाभार्थी को अपनी आइडेंटिटी स्लिप पोस्ट ऑफिस में दिखानी होगी.

| instagram