Post Office Investment Scheme: आज के वक्त में हर किसी चाहत होती है कि वो अपनी गाढ़ी कमाई में से कुछ पैसा बचाया जाए. मगर, पैसा बचाने से कम चलने वाला नहीं है. इस पैसे को अगर आप सुरक्षित स्थान पर निवेश करेंगे तो आपका जमा किया पैसा आपको बेहतर कमाई देगा. हम जब भी सुरक्षित निवेश के बारे में बात करते हैं तो पहला नाम पोस्ट ऑफिस का आता है. यहां जमा पैसों के साथ सरकार का भरोसा शामिल होता है. पोस्ट ऑफिस के द्वारा कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स का संचालन किया जाता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें केवल पांच लाख के निवेश पर करीब 2.5 लाख का ब्याज मिलेगा. इसके साथ ही, मैच्योरिटी पर आप अपना प्रिंसिपल अमाउंट वापस निकाल सकते हैं. साथ ही. इस स्कीम में निवेश पर आपको आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट भी प्राप्त होती है.
Also Read: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, 30000 रूपये से ज्यादा मिलेगा ब्याज, जान लें योजना
क्या है निवेश का पूरा गणित
पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम Post Office Time Deposit Account है. इसमें आपको एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए निवेश की सुविधा मिलती है. इस स्कीम में एक जनवरी 2024 से एक साल जमा पर 6.9%, दो साल जमा पर सात प्रतिशत, तीन साल जमा पर 7.1% और पांच साल जमा पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. वर्तमान में ये ब्याज दर 31 मार्च तक प्रभावी रहेंगे. इस स्कीम में ब्याज दरों की गणना तिमाही आधार पर और भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है. इससे निवेशक को ज्यादा फायदा मिलता है. ऐसे में अगर आप पांच लाख रुपये का निवेश पांच सालों के लिए करते हैं तो 7.5 प्रतिशत के मुताबिक आपको मैच्योरिटी पर करीब 7,24,974 रुपये का फंड प्राप्त होगा. इसमें प्रिसिपल अमाउंट पांच लाख और ब्याज की राशि 2,24,974 रुपये होगी. मैच्योरिटी के बाद आप, अपना प्रिसिपल अमाउंट निकालकर ब्याज पर स्कीम को चालू रख सकते हैं. ऐसे में अगले निवेश पर आपका प्रिसिपल अमाउंट ब्याज की राशि बन जाएगी.
कम से कम कितना करना होगा निवेश
सरकार की ये योजना लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है. ऐसे में ब्याज की राशि अच्छी रखी गयी है. Post Office Time Deposit Account में आप कम से कम एक हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद, उसके मल्टीपल में पैसा जमा किया जा सकता है. इस स्कीम को प्रीमैच्योर क्लोजर की भी सुविधा मिलती है. हालांकि, इसके लिए खाता को कम से कम छह महीना पुराना होना चाहिए. इसमें सालाना ब्याज का भुगतान होता है. साथ ही, ड्यू डेट के बाद आपके इंटरेस्ट अमाउंट पर कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है.