18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर निवेश से मिलेंगे 7.25 लाख रुपये, यहां देखिए पूरा आंकड़ा

Post Office Scheme: क्या आप पोस्ट ऑफिस से 7.25 लाख कमाना चाहते हैं. सुनने में भले ही ये थोड़ा अजीब लगे लेकिन अगर आप हर महीने छोटी बचत कर उसे पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी होने पर आपको एक मुश्त 7 लाख 25 हजार रूपये मिलेंगे.

Post Office Scheme: क्या आप पोस्ट ऑफिस से 7.25 लाख कमाना चाहते हैं. सुनने में भले ही ये थोड़ा अजीब लगे लेकिन अगर आप हर महीने छोटी बचत कर उसे पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी होने पर आपको एक मुश्त 7 लाख 25 हजार रूपये मिलेंगे. डाकघर की इस बेहद खास योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम (Post Office Gram Priya Scheme) है. आइए जानते हैं विस्तार से पूरी योजना.

कितना जमा करना होगा प्रीमियमः पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम (Post Office Gram Priya Scheme) के लिए अगर आप हर महीने 5042 रुपए का प्रीमियम जमा करते हैं तो योजना के मैच्योर होने पर आपको 7.25 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम की अवधि 10 साल है. यह रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत आता है.

ग्राम प्रिया ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाः बता दें, मल्होत्रा समिति ने भारत में बीमा की स्थिति में सुधार के लिए जो सिफारिश की थी उसी के आधार पर इस योजना की शुरूआत की गई थी. आज भारत के गांवों में इस योजना को खूब पसंद किया जा रहा है. इस योजना की मैच्योरिटी की सबसे कम उम्र सीमा 30 साल है और अधिकतम उम्र सीमा 55 साल है.

मैच्योरिटी से पहले भी मिलता है फायदाः पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम (Post Office Gram Priya Scheme) को निवेश की बजाय बीमा पॉलिसी कहना ज्यादा सही होगा. इसके कई किश्तों में मनी बैक प्लान का फायदा मिलता है. प्लान के चार साल पूरा होने पर सम अश्योर्ड का 20 फीसदी मिलता है. वहीं, 7 साल पूरा होने पर फिर 20 फीसदी और 10 साल पूरा होने पर बाकी का 60 फीसदी सम अश्योर्ड मिलेगा. आपको बोनस की राशि भी मिलेगी.

कैसे मिलेगा 7.25 लाख रुपयेः पोस्ट ऑफिस ग्राम प्रिय स्कीम (Post Office Gram Priya Scheme) के मैच्योर होने पर 7.25 लाख रुपये मिलते हैं. इस योजना के तहत प्रति हजार सम एश्योर्ड वार्षिक आधार पर 45 हजार रुपये का बोनस दिया जा रहा है. ऐसे में 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर बोनस की रकम होगी 22,500 रुपये. 10 सालों में यह रकम हो जाएगी 2,25,000 रुपये. इसके अलावा आपको तीन बार जो सम अश्योर्ड की रकम मिल रही है उसको कैलकुलेट करें तो 10 साल में आपको 5 लाख रुपये सम एश्योर्ड के मिलेगा. यानी 5 लाख सम अश्योर्ड का बकाया और 2.25 लाख बोनस, दोनों को जोड़ दें तो हो जाएंगे 7.25 लाख रुपये.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें