Loading election data...

Post Office के इस बचत स्कीम में रोजाना 150 रुपये जमा करने पर होगी 20 लाख की कमाई, जानिए कैसे मिलेगा फायदा?

अगर आप अपने खर्चों में छोटी सी कटौती करके पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में रोजाना 150 की दर से निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी डेट या आपके रिटायरमेंट की उम्र तक रिटर्न के तौर पर 20 लाख रुपये वापस मिलेंगे. जानिए कैसे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 5:19 PM

Post Office PPF Scheme : बचत योजनाओं में निवेश करना हमेशा सुरक्षित और फायदेमंद साबित होता है. खासकर आज भी देश के लोगों का सबसे अधिक भरोसा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर अधिक है. अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसी बचत योजना में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) योजना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

अगर आप अपने खर्चों में छोटी सी कटौती करके पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ स्कीम में रोजाना 150 की दर से निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी डेट या आपके रिटायरमेंट की उम्र तक रिटर्न के तौर पर 20 लाख रुपये वापस मिलेंगे. इससे आपके पास एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जाएगा और आप जरूरत पड़ने पर इसका आवश्यक कामों में इस्तेमाल कर सकेंगे. विशेषज्ञों की मानें, तो कुछ गैर जरूरी खर्च को कम करके रोजाना 100-150 रुपये बचाना कोई बड़ी बात नहीं है.

100-150 की बचत से कैसे मिलेंगे 20 लाख रुपये?

मान लें कि आपकी उम्र 25 साल है, तो आपके पास छोटी-छोटी रकम को निवेश कर बड़ा रिटर्न पाने का सबसे बेहतरीन मौका है. विशेषज्ञों की मानें, तो अगर आपकी महीने में 30 हजार रुपये तक आमदनी होती है, तो आप रोजाना 100-150 रुपये की बचत कर सकते हैं. इस छोटी सी बचत से 45 साल की उम्र तक आपके पास कम से कम 20 लाख रुपये का एक बड़ा फंड बन सकता है, जिससे आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं.

  • अगर आप 150 रुपये रोज की बचत करते हैं तो महीने में आपके पास करीब 4500 रुपये जमा हो जाएंगे. अब हर महीने 4500 रुपये निवेश करने पर साल में कम से कम 54 हजार रुपये की बचत हो जाएगी.

  • वहीं, 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए हो जाएगा. अब 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से इसमें आपको 20 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा रुपये तक का फंड तैयार मिलेगा.

Also Read: पीपीएफ से एक फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

पीपीएफ खाते के क्या हैं फायदे?

  • पीपीएफ खाते को सिर्फ 100 रुपये के निवेश से खुलवाया जा सकता है.

  • इसमें संयुक्त खाता भी खुलवाया जा सकता है.

  • खाता खुलवाते समय ही इसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी होती है.

  • 15 साल की मेच्योरिटी परियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

  • इससे होने वाली आमदनी पर टैक्स नहीं लगता है. खाते पर तीसरे वित्त वर्ष से लोन भी लिया जा सकता है.

  • बैंक, पोस्ट ऑफिस आपको पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा देते है. यह खाता 15 साल के लिए खोल सकते हैं, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

  • अ‍भी पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो सालाना कंपाउंडेड है.

  • पीपीएफ में कम से कम 100 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है.

  • इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है.

  • वहीं, आप एक साल में खाता में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version