PO RD Account: मात्र 100 रुपये में खाता, हर 3 महीने पर चक्रवृद्धि ब्याज

PO RD Account: डाकघर के रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की खासियत यह है कि इस खाते में एडवांस डिपॉजिट भी किया जा सकता है. डाक विभाग की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि अगर किसी ग्राहक का रेकरिंग डिपॉजिट खाता बंद नहीं किया गया है, तो शेष डिपॉजिट का करीब 50 फीसदी रकम कर्ज के तौर पर निकाली जा सकती है.

By KumarVishwat Sen | July 18, 2024 2:19 PM

PO RD Account: अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई से कतर-ब्योंत करके कुछ रकम बचाकर कहीं जमा करना चाहते हैं और यह चाहते हों कि आपका पैसा सुरक्षित भी रहे, तो डाकघर के रेकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवाना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. डाक विभाग के इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पैसा जमा करने पर ग्राहकों को प्रत्येक तीन महीने पर चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है और कम से कम 100 रुपये में ही आप खाता खुलवा सकते हैं. इसमें पांच साल तक लगातार पैसा जमा करने के बाद आपके पास अच्छी-खासी रकम इकट्ठा हो सकती है. आइए, डाक विभाग की इस स्कीम के बारे में जानते हैं.

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में ब्याज कितना मिलता है?

भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इंडिया पोस्ट के अनुसार, सरकार ने 1 जनवरी 2024 को रेकरिंग डिपॉजिट खातों की जमाराशियों पर मिलने वाली ब्याज दरों में संशोधन किया है. नए नियम के अनुसार, रेकरिंग डिपॉजिट पर ग्राहकों को प्रत्येक तीन महीने पर 6.7 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. भारत का कोई भी नागरिक केवल 100 रुपये का भुगतान करके डाकघर में रेकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवा सकता है. खाता खुलवाने और जमा करने की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है.

डाकघर में रेकरिंग डिपॉजिट खाता कौन खोल सकता है?

इंडिया पोस्ट वेबसाइट के अनुसार, डाकघर में भारत का कोई भी वयस्क नागरिक रेकरिंग डिपॉजिट खाता खोल सकता है. अगर कोई नाबालिग है, तो उसे माता-पिता या अभिभावक के नाम पर खाता खुलेगा. कोई मानसिक तौर पर कमजोर है, तो अभिभावक के नाम पर खाता खुलेगा. 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम से खाता खुलवा सकता है. रेकरिंग डिपॉजिट खाता किसी भी संख्या में खुलवाया जा सकता है. इसमें ग्राहकों को एक से अधिक दो या तीन व्यक्तियों के लिए संयुक्त खाता खोलने की भी सहूलियत दी गई है.

डाकघर में रेकरिंग डिपॉजिट खाता कैसे खोला जाता है?

डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट इंडिया पोस्ट के अनुसार, रेकरिंग डिपॉजिट खाता नकदी भुगतान या चेक के जरिए भुगतान करके भी खोला जा सकता है. चेक से भुगतान के मामले में शर्त यह है कि रेकरिंग खाते में ग्राहकों के पैसे की डिपॉजिट डेट चेक के क्लीयरेंस डेट को माना जाएगा. रेकरिंग खाते में हर महीने कम से कम 100 रुपये या उससे अधिक 10 रुपये के गुणक के रूप में किया जा सकता है. अगर खाता कैलेंडर महीने की 15 तारीख तक खोला जाता है, तो बाद में डिपॉजिट महीने के 15वें दिन तक किया जाएगा. अगर खाता कैलेंडर महीने के 16वें दिन और अंतिम कार्य दिवस के बीच खोला जाता है, तो बाद में जमा महीने के अंतिम कार्य दिवस तक किया जाएगा.

रेकरिंग खाते में एडवांस डिपॉजिट करने कितनी छूट मिलती है?

डाकघर के रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की खासियत यह है कि इस खाते में एडवांस डिपॉजिट भी किया जा सकता है. डाक विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि अगर रेकरिंग डिपॉजिट खाता क्लोज नहीं किया है, तो खाते में पांच साल के लिए एडवांस डिपॉजिट भी की जा सकती है. अगर कोई ग्राहक छह महीने की रकम की एडवांस डिपॉजिट करता है, तो 100 रुपये के मूल्यवर्ग पर 6 महीने के लिए 10 रुपये की छूट और 12 महीने के लिए 40 रुपये तक की छूट मिलती है. एडवांस डिपॉजिट खाता खोलने के समय या उसके बाद किसी भी समय किया जा सकता है.

क्या रेकरिंग डिपॉजिट खाता पर कर्ज लेने की सुविधा मिलती है?

डाक विभाग की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि अगर किसी ग्राहक का रेकरिंग डिपॉजिट खाता बंद नहीं किया गया है और उसने लगातार 12 किस्त जमा कर दिया है, तो शेष डिपॉजिट का करीब 50 फीसदी रकम कर्ज के तौर पर निकाली जा सकती है. यह कर्ज एकमुश्त या किस्त के तौर पर लिया जा सकता है. डाक विभाग रेकरिंग डिपॉजिट खाता से लिये गए कर्ज पर 2 फीसदी या रेकरिंग डिपॉजिट ब्याज दर के रूप में लागू होगा. ब्याज की गणना कर्ज के रकम की निकासी की तिथि से पुनर्भुगतान की तिथि तक की जाएगी. अगर कर्ज की अदायगी मैच्यूरिटी डेट तक नहीं की जाती है, तो कर्ज और ब्याज को आरडी खाते की मैच्योर्ड अमाउंट से काट लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: छोटी कंपनियों के Penny Stocks ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, देखें टॉप 10 लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version