Post Office Savings Account Atm Card, Charges, Transaction Limit: क्या आपको मालूम है पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे में. यह भी आम बैंकों के तरह ही सुविधा देती है. जहां आपको एटीएम कार्ड भी दी जाती है और प्रतिदिन 25000 रुपये तक निकालने की सुविधा भी. आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
दरअसल, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में आप अपना पैसा निवेश करके कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. जहां ग्राहकों को एटीएम या डेबिट कार्ड के साथ प्रतिदिन अधिकतम 25 हजार रुपये निकासी की सुविधा दी जाती है.
हालांकि, कस्टमर एक बार में नहीं बल्कि दो बार 10-10 हजार और एक बार 05 हजार रुपये करके कुल 03 बार में 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
आपको बता दें कि आप यदि पोस्ट ऑफिस के एटीएम से ही पैसे की निकासी करेंगे तो आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा. लेकिन, यदि आप दूसरे एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको चार्ज भी लग सकता हैं.
Also Read: Lic Kanyadaan Policy: 130 रुपये का इंवेस्टमेंट, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख, जानें इस स्कीम के बारे में
हालांकि, दूसरे बैंक के एटीएम से भी आप फ्री लिमिट तक मुफ्त निकासी कर पाएंगे. उससे ऊपर पर ही पोस्ट ऑफिस आपसे 20 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलता है. आपको बता दें कि पोस्ट सेविंग स्कीम के एटीएम कार्ड के लिए आप पोस्ट ऑफिस में ही आवेदन कर सकते हैं. जहां आपको इससे संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी.
Posted By: Sumit Kumar Verma