Loading election data...

Post Office : 12 दिसंबर से बदल जाएगा डाकघर का नियम, नहीं जानते हैं तो फटाफट जान लीजिए वर्ना लग जाएगा जुर्माना

Post Office Savings Account : डाकघर में खाता खुलवाने वालों के लिए एक सूचना है. 12 दिसंबर से डाकघर के बचत खाता के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े. डाक विभाग के नए नियम के अनुसार अब ग्राहकों को डाकघर के बचत खाते में 12 दिसंबर से कम से कम 500 रुपये रखना जरूरी होगा. ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों को जुर्माना भी देना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 9:30 AM

Post Office Savings Account : डाकघर में खाता खुलवाने वालों के लिए एक सूचना है. 12 दिसंबर से डाकघर के बचत खाता के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े. डाक विभाग के नए नियम के अनुसार अब ग्राहकों को डाकघर के बचत खाते में 12 दिसंबर से कम से कम 500 रुपये रखना जरूरी होगा. ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों को जुर्माना भी देना होगा.

भारतीय डाक ने 12 दिसंबर से नियमों में होने वाले बदलाव को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है. डाक विभाग ने ट्वीट में लिखा है कि डाकघर बचत खाता में न्यूनतम अधिशेष रखना हुआ अनिवार्य. इस ट्वीट में उसने यह जानकारी भी दी है कि शुक्रवार 11 दिसंबर 2020 के पश्चात डाकघर बचत खाता पर लागू होने रखरखाव शुल्क से बचने के लिए अपने खाते में 500 रुपये न्यूनतम अधिशेष शीघ्र सुनिश्चित करें. अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में रखरखाव के नाम पर खाते से 100 रुपए कट जाएंगे.

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डाकघर बचत खाता पर सालाना ब्याज दर 4 फीसदी है. ब्याज का कैलकुलेशन महीने की 10वीं तारीख और महीने के आखिर के बीच न्यूनतम अधिशेष राशि के आधार पर की जाती है. ग्राहक इसे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते हैं.

कौन खोल सकता है बचत खाता

डाकघर के बचत खाते को एक अकेला वयस्क या संयुक्त रूप से दो वयस्कों या एक नाबालिग की ओर से एक अभिभावक की तरफ से खोला जा सकता है. 10 साल से ऊपर के नाबालिग द्वारा खाता खोला जा सकता है. एक व्यक्ति के द्वारा सिर्फ एक डाकघरबचत खाता खोला जा सकता है. साथ ही, नाबालिग या बिना दिमाग के व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है. डाकघर बचत खाता खोलने के समय नॉमिनी जरूरी है.

ये सुविधाएं मिलती हैं

  • पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट पर ग्राहकों कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं-

  • अकाउंट पर चेक/एटीएम सुविधा

  • नॉमिनेशन सुविधा

  • अकाउंट एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा

  • नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सुविधा

  • ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा

Also Read: EPFO News : ब्याज का पैसा जल्द ही एकमुश्त पीएफ अकाउंट में डालेगा ईपीएफओ, 19 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version