Post Office Saving Scheme 2021 : हमारे देश में बैंकों की तरह डाकघर भी कई बचत योजनाओं को संचालित करता है. इन बचत योजनाओं से लोगों को बचत करने में आसानी तो होती है, लेकिन उनका पैसा भी सुरक्षित रहता है. इसका कारण यह है कि डाकघर की बचत योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जाती हैं. कोरोना काल के दौरान जुलाई 2020 में केंद्र सरकार ने डाकघर की बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों की समीक्षा की है. सरकार की ओर से तय की गई नई ब्याज दरों के अनुसार, डाकघर की कई बचत योजनाओं में निवेश करने पर जमाकर्ताओं को बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. आइए, हम जानते हैं कि डाकघर की किन बचत योजनाओं पर कितना ब्याज दिया जा रहा है.
क्या है डाकघर बचत योजनाओं का उद्देश्य
डाकघर बचत योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है. इसके लिए सरकार ने बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कर में छूट का प्रावधान भी रखा है. इस स्कीम के माध्यम से निवेशक आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे. डाकघर बचत योजना में केवल एक ही नहीं कई सारी योजनाएं हैं, जिसे सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए आरंभ किया गया है. सभी वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई स्कीम रखने का प्रयास किया गया है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करें.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए अलग-अलग कार्यकाल विकल्प होते हैं. स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 200 रुपये निर्धारित की गई है. इस स्कीम में खोले गए खाते को किसी दूसरे को ट्रांसफर किया जा सकता है. इस खाते को चार कार्यकालों में विभाजित किया गया है. यदि आप 1 साल का डिपॉजिट करते हैं, तो 5.5 फीसदी की ब्याज दर रखी गई है. 2 साल के लिए भी 5.5 फीसदी की ब्याज दर रखी गई है तथा 3 साल के लिए भी 5.5 फीसदी की ब्याज दर रखी गई है. लेकिन, अगर आप 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं तो 6.7 फीसदी की ब्याज दर रखी गई है.
सुकन्या समृद्धि योजना
यह योजना लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए रखी गई है. इस योजना के अंतर्गत 7.6 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है तथा इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपये और अधिकतम राशि 1,50,000 रुपये है, जो एक वृत्तीय वर्ष के लिए है. इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
इस योजना में निवेश करने के लिए मैच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित किया गया है तथा इस योजना में निवेशकों के लिए 6.8 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है. इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये निर्धारित की गई है तथा इस योजना में कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है, जिसकी अवधि 15 साल है. इस योजना के अंतर्गत 7.1 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है. इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये तथा अधिकतम राशि 1,50,000 रुपये है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए है. इस योजना के अंतर्गत 7.4 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है. इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000 रुपये निर्धारित की गई है.
किसान विकास पत्र
यह योजना देश के किसानों के लिए है. हालांकि, इसमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस योजना के अंतर्गत 6.9 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित की गई है. इस योजना का कार्यकाल 9 साल 4 महीने का है. इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपये तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट
यह एक मासिक निवेश योजना है, जो 5 साल की अवधि के लिए है. इस योजना में निवेशक को प्रतिमाह निवेश करना होगा. इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर 5.8 फीसदी रखी गई है. इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 10 रुपये रखी गई है तथा इसमें कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
इस योजना के अंतर्गत निवेशक को प्रतिमाह उनके निवेश पर एक तय आय प्रदान की जाती है. इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1500 रुपये निर्धारित की गई है तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपये सिंगल होल्डिंग अकाउंट तथा 9,00,000 रुपये जॉइंट अकाउंट के लिए निर्धारित की गई है. इस योजना के अंतर्गत 6.6 फीसदी ब्याज दर निर्धारित की गई है. इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है.
डाकघर बचत योजना की पात्रता
डाकघर बचत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-
मोबाइल नंबर
-
निवास का प्रमाण
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.