15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कितना फायदेमंद, बैंक से कितना है अलग

post office schemeपोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई स्कीम है. यह स्कीम बैंक में मिलने वाली दूसरी स्कीम से कितनी अलग है. इसके फायदे क्या - क्या हैं. टैक्स में किस तरह की छूट मिलती है. post office saving scheme

पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई स्कीम है. यह स्कीम बैंक में मिलने वाली दूसरी स्कीम से कितनी अलग है. इसके फायदे क्या – क्या हैं. टैक्स में किस तरह की छूट मिलती है. इस संबंध में सारे सवालों के जवाब दे रहे हैं सी.ए प्रशात पटौदिया.

पोस्ट ऑफिस में निवेश बैंक से कितना अलग है, कितना फायदेमंद है ?

हम संचार क्रांति में है. सभी डिजिटल माध्यम से काम कर रहे हैं. बैंक में थोड़ा सा रिस्क रहता है लेकिन पोस्ट ऑफिस में आपके पैसे को सुरक्षित रखने की पूरी गारंटी सरकार की होती है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी यह आसानी से उपलब्ध है. बैंक और पोस्टऑफिस की तुलना करें तो पोस्टऑफिस में ब्याज दर भी ज्यादा है.

पोस्ट ऑफिस में किस- किस तरह की स्कीम है ?

पोस्ट ऑफिस में मुख्य रूप से सात- आठ तरह की स्कीम है. एक तो सेविंग अकाउंट हैं, जो 500 रुपये से खोले जा सकते हैं. टर्म डिपोजिट, महीने की बचत योजना है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कीम है, पीपीएफ, एनएसई, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि स्कीम जैसी स्कीम है.

Also Read: NPS Scheme में कितना करें निवेश की रिटायरमेंट के बाद मिले एक लाख महीना ?

बहुत सारी स्कीम बैंक में भी ऐसे में पोस्ट ऑफिस क्या कोई विशेष लाभ देता है ?

किसान विकास पत्र, एनएसई जैसी कुछ स्कीम हैं जो सिर्फ पोस्ट ऑफिस में है. यह स्पष्ट है कि पोस्ट ऑफिर में आपको बेहतर ब्याज दर मिलता है. आपके पैसे ज्यादा सुरक्षित रहते हैं.

पोस्ट ऑफिस में निवेश की सही उम्र क्या है? कब से निवेश शुरू कर देना चाहिए ?

निवेश के लिए कई उम्र नहीं है. बच्चों के नाम से भी निवेश किया जा सकता है. किसी भी आय, उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है. इसमें ज्यादा कुछ नहीं चाहिए आपको एक पहचान पत्र चाहिए फोटो चाहिए और आपका अकाउंट खुल जायेगा. हमें निवेश के लिए हर हर योजना में ध्यान रखना चाहिए. ऐसा नहीं है कि सिर्फ बैंक में या पोस्ट ऑफिस में निवेश करें सभी तरह के निवेश पर ध्यान देना चाहिए.

अगर किसी व्यक्ति का अकाउंट बंद हो जाये तो क्या करें ?

सभी पोस्ट ऑफिस स्कीम का एक वक्त है. अगर आप समय- समय पर पैसा नहीं भरते तो वह बंद हो जाता है. अगर आप इसे दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे. बाद में पैसा भी कम मिलेगा.

Also Read: यहां है जीएसटी से जुड़े आपके हर सवालों के जवाब, जानिये सबकुछ

ऑनलाइन फ्रांड का शिकार ना हो इससे बचने के लिए क्या किये जायें.

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें. फ्रॉड किसी भी निवेश को माध्यम बना कर किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें