Post Office Scheme: हर महीने 1500 रुपये जमा करें और मैच्योरिटी पर पायें 35 लाख रुपये ! समझें पूरा प्लान
डाकघर के ग्राम सुरक्षा योजना में जुड़ने के लिए कम से कम 19 साल और अधिक से अधिक 55 साल होना चाहिए. न्यूनतम बीमा राशि 10,000 और अधिकतम 10 लाख रुपये है. प्रीमियम के भुगतान लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक का विकल्प दिया जाता है.
बाजार में कई तरह के निशेक के विकल्प खुले हैं. जिसमें कई में आकर्षक रिटर्न मिलता है. तो किसी में जोखिम अधिक है. निवेशकों अधिकतर अच्छे रिटर्न वाली योजना पर अधिक फोकस करते हैं. अगर आप जोखिम कम और अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो डाकघर के एक शानदार योजना में आप निवेश कर सकते हैं.
ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में जानें
डाकघर की एक खास योजना है, ग्राम सुरक्षा योजना. जिसमें निवेशकों को जोखिम कम और रिटर्न अच्छा मिलता है. निवेशकों को 80 साल पूरे होने के बाद बीमित राशि बोनस के साथ मिलती है. हालांकि मृत्यु की स्थिति में यह नोमिनी को पहले भी मिलता है.
Also Read: Post office Scheme: डाकघर के PPF अकाउंट में मिल रहा अधिक ब्याज दर, यहां जानें अन्य फायदे
ग्राम सुरक्षा योजना में कैसे आवेदन की प्रक्रिया
डाकघर के ग्राम सुरक्षा योजना में जुड़ने के लिए कम से कम 19 साल और अधिक से अधिक 55 साल होना चाहिए. न्यूनतम बीमा राशि 10,000 और अधिकतम 10 लाख रुपये है. प्रीमियम के भुगतान लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक का विकल्प दिया जाता है. प्रीमियम की भुगतान के लिए 30 दिनों की छूट अवधी भी दिया जा रहा है.
ऋण की सुविधा उपलब्ध
ग्राम सुरक्षा योजना में ऋण की भी सुविधा दी जाती है. यदि पॉलिसी कम से कम 3 वर्षों से जारी है. पॉलिसी लेने के चार साल के बाद ही ऋण मिल सकता है.
पॉलिसी सरेंडर करने का भी विकल्प
ग्राम सुरक्षा योजना में पॉलिसी सरेंडर का भी विकल्प दिया गया है. आप 3 साल के बाद ही पॉलिसी सरेंडर कर पायेंगे. हालांकि 5 साल से कम अवधि में सरेंडर करने पर कोई लाभ नहीं मिलेगा. 5 साल के बाद ही सरेंडर करने पर बोनस मिल सकता है.
मैच्योरिटी पर लाभ
ग्राम सुरक्षा योजना के तहत अगर कोई 19 साल की उम्र में जुड़ता है, तो हर महीने 55 साल के लिए 1515 रुपये देने होंगे. 58 साल के लिए 1463 और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा. 55 साल के लिए पॉलिसी लेने वाले हो मैच्योरिटी पर 31.60 लाख रुपये. 58 साल की पॉलिसी लेने पर मैच्योरिटी में 33.40 लाख रुपये और 60 साल की पॉलिसी पर मैच्योरिटी में करीब 35 लाख रुपये मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.