13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पांच साल में मिलेगा करीब 14 लाख रुपये, टैक्स में भी छूट

यदि आप पांच साल तक बचत करने की सोच रहे हैं तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट सेविंग का एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर 6.8 फीसदी है. जबकि बैंक में पांच साल तक पैसा जमा करने से आपको पोस्ट ऑफिस से कम ब्याज दर मिलता है.

National Savings Certificate Scheme: अगर आप अपने बचत को ऐसा निवेश करना चाहते हैं जो सुरक्षित हो हो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न भी मिले तो आज हम आपको एक स्कीम की जानकारी दे रहे हैं. जी हां आज हम आपको डाकघर की एक ऐसी बचत योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो निवेश के लिए सुरक्षित तो है ही साथ में अच्छा रिटर्न में भी देती है. इसके अलावा इस योजना के जरिए निवेशकों को टैक्स में छूट भी मिलेगी. हम बात कर रहे हैं डाकघर की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट: यदि आप पांच साल तक बचत करने की सोच रहे हैं तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट सेविंग का एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर 6.8 फीसदी है. जबकि बैंक में पांच साल तक पैसा जमा करने से आपको पोस्ट ऑफिस से कम ब्याज दर मिलता है. एनएससी को नियमित सेवा की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि आप इसे एक बार खरीदते है और फिर एक बार में भुना लेते हैं.

अधिकतम निवेश की सीमा नहीं: ऐसे में अगर, अगर आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत 1000 हजार रुपये जमा करते हैं, तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की योजना के तहत मिल रही ब्याज दर के हिसाब से वह निवेश पांच साल बाद बढ़कर 1389 रुपये हो जाएगा. अब जैसा की हम जानते हैं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं ऐसे में कोई 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसका निवेश बढ़कर पांच साल में 13.89 लाख रुपये हो जाएगा.

टैक्स बेनिफिट: गौरतलब है कि डाकघर की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) न केवल अच्छा रिटर्न देती है बल्कि इसमें पैसा लगाने पर 80C के तहत टैक्स की बचत भी होती है. NSC पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स कटौती का फायदा उठाया जा सकता है. फिलहाल NSC स्कीम के तहत सालाना 6.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. यह स्कीम पांच सालों के लिए है और मैच्योरिटी पर ही अपना पैसा निकाल पायेंगे. इसको किसी भी डाकघर से लिया जा सकता है. सबसे बड़ी बात है कि इसे मैच्योरिटी डेट के बीच एक बार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है.

Also Read: दुनिया में तेजी से बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था, विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति भी अच्छी: RBI गवर्नर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें