15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Post Office Scheme: डाकघर की इन बचत योजनाओं में करें निवेश, बेहतर रिटर्न के साथ Tax कटौती में होगा फायदा

Post Office Scheme: छोटी बचत की योजनाओं में पैसा डालते हैं तो डाकघर की कई ऐसी योजनाएं हैं जो अच्छा खासा रिटर्न देती हैं. इन योजनाओं में रकम जमा करने से रकम तेजी से बढ़ती है और कई योजनाओं के जरिए टैक्स में भी छूट मिलती है.

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की छोटी-छोटी बचत योजनाओं (Post Office Saving Scheme) के जरिए बड़ी रकम जमा किया जा सकता है. डाकघर की कई ऐसी योजनाएं हैं जो अपने निवेशकों को अच्छा खासा ब्याज देती है. इन योजनाओं में रकम जमा करने से रकम तेजी से बढ़ती है और कई योजनाओं के जरिए टैक्स में भी छूट मिलती है. आज हम पोस्ट ऑफिस की 5 ऐसी योजनाओं की बात करेंगे जो बैंकों के सावधि जमा की तुलना में ज्यादा रिटर्न देते हैं.

Public Provident Fund: डाकघर लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न की तलाश में छोटे जमाकर्ताओं के लिए कुछ सर्वोत्तम ब्याज दरें देता है. इसी में पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) योजना का नाम आता है. इस योजना में 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिलता है. निवेशक पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की जमा मासिक या तिमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं.

National Security Scheme: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में एनएससी भी बड़ा रिटर्न देने वाली स्कीम है. यह धारा 80 सी के तहत टैक्स लाभ के साथ गारंटीड रिटर्न भी देता है. कई जानकार रिस्क से परहेज करने वाले निवेशकों को अक्सर इस योजना की सलाह देते हैं. नेशनल सिक्योरिटी स्कीम एक निश्चित रिटर्न की पेशकश करते हुए मूलधन को सुरक्षित रखता है. सरकार नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत जमा करने वाले निवेशकों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज देती है.

Sukanya Samriddhi Yojana: बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना भी एक बेहतरीन स्कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना में अन्य योजनाओं की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है. इसमें बहुत कम पैसा लगाकर मोटी रकम मिलती है. अगर अन्य छोटी बचत योजनाओं से तुलना करेंगे तो सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाला ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जो खाता खोला जाता है, उसमें 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

Also Read: 160 रुपये खर्च कर इस शख्स ने खरीदा लॉटरी का टिकट, रातों-रात पलटी किस्मत, जीता इतना बड़ा इनाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें