Post Office News : पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से पहले जान लें यह खास बात, 5 साल की RD और FD कराने का शानदार मौका आपके पास

Post office FD vs RD : यदि आप निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...पोस्ट ऑफिस आपको निवेश करने के कई विकल्प देता है. यदि आप सोच रहे हैं कि कौन सा विकल्प चुना जाए तो आपको बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (Post office Recurring Deposit) में निवेश करना थोड़ा लाभकारी आपके लिए साबित हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 7:14 AM
an image

यदि आप इन दोनों में से किसी में लंबे समय के लिए निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आइए हम आपको कुछ बातों से रू-ब-रु करवा देते हैं. दरअसल पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए एफडी (Post Office Fixed Deposit) कराने का काम आप करते हैं और पांच साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट करावाते हैं तो दोनों में कितना रिटर्न आपको प्राप्त होगा ये आपको हम बताने का प्रयास कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

फिक्स्ड डिपॉजिट: बात फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट की करें तो इसे पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट के नाम से जाना जाता है. आप कम से कम 1000 रुपये में एफडी अकाउंट यहां खोलने का काम कर सकते हैं. यही नहीं 100 के मल्टीपल में जितनी मर्जी हो पैसे की एफडी कराने में आप समर्थ हैं. अमाउंट की कोई लिमिट यहां नहीं है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर नजर डालें तो आप यहां 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए एफडी कराने में समर्थ हैं.

ब्याज दर : ब्याज दर की बात करें तो एक से तीन साल तक के लिए 5.5 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर आपको मिलेगी. पांच साल की एफडी के लिए सालाना ब्याज दर वर्तमान समय में 6.7 प्रतिशत है. इसका मतलब यह है कि पांच साल के लिए आप एफडी कराने का मन बना रहे हैं तो आपको रिटर्न के तौर पर 6.7 प्रतिशत ब्याज के तौर पर प्राप्त होगा.

Also Read: आप भी उठा सकते हैं SBI Doorstep Banking का लाभ, घर बैठे निकाल, जमा, भुगतान कर पाएंगे पैसे, मुफ्त है कई सुविधाएं, जानें पूरा प्रोसेस

रेकरिंग डिपॉजिट : बात अब रेकरिंग डिपॉजिट की करते हैं. पोस्ट ऑफिस में पांच साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट भी होता है जिसमें कम से कम 100 रुपये देकर हर महीने जमा करने में आप समर्थ हैं. 10 रुपये के मल्टीपल में कोई भी अमाउंट निवेश करने में कोई भी इच्छुक व्यक्त‍ि समर्थ है. इसमें भी निवेश करने की कोई लिमिट नहीं रखी गई है.

ब्याज दर : इसमें अब ब्याज दर की बात करते हैं. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (5 साल) पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत सालाना आपको प्राप्त होगा. ब्याज दर इसमें हर तिमाही कैलकुलेट करने का काम होता है. यदि इसमें आपका डिपॉजिट पांच साल तक मेच्योर हो गया तो आप अकाउंट को आगे के लिए भी एक्सटेंड कराने में समर्थ हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Post office RD का ब्याज दरे चेक करे यहां से

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version