22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पीपीएफ के पैसे, जानें क्या है नियम

आप अपने पीपीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें लागू हैं. इसलिए अगर आप पीपीएफ से पैसे निकालने (प्री-मैच्योर विदड्रावल) की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको पैसे निकालने के नियम और लगनेवाले शुल्क के बारे में जान लेना चाहिए.

कोरोना काल में लोगों को पैसों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. सरकार ने ऐसी सुविधा दी है. इसके अलावा घर-परिवार में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है जब आपको पैसों की आवश्यकता होती है.

ऐसे समय में आप अपने पीपीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें लागू हैं. इसलिए अगर आप पीपीएफ से पैसे निकालने (प्री-मैच्योर विदड्रावल) की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको पैसे निकालने के नियम और लगनेवाले शुल्क के बारे में जान लेना चाहिए.

पांच साल के बाद ही निकाल सकते हैं पैसे पीपीएफ खाता की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष की होती है. खाता खोलने वाले साल के बाद से पांच साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता है. पांच साल की अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म-2 भरकर पैसा निकाला जा सकता है. लेकिन इन शर्तों के आधार पर ही पैसे निकाला जा सकता है.

Also Read: 1 सितंबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पीएफ एकाउंट पर नहीं मिलेगा 8.5 प्रतिशत ब्याज

अगर पीपीएफ खाताधारक के आवासीय पते में बदलाव होता है. खासतौर पर अगर वह देश छोड़कर जा रहा हो, तो पीपीएफ खाता बंद कराने की सुविधा मिलती है.अगर खाताधारक के जीवन साथी या खाताधारक के किसी आश्रित को जानलेवा बीमारी हो जाये, तब वह पूरा पैसा निकाल कर अकाउंट बंद करा सकता है.

यदि खाताधारक को अपने या बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत है, तब भी वह प्री-मैच्योर डिलीवरी ले सकता है. इसके लिए खाताधारक को जरूरी दस्तावेज देने होंगे.

देना होता है फाइन

15 साल की मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से एक प्रतिशत की कटौती की जाती है. यानी यदि कोई व्यक्ति वर्तमान योगदान पर 7.1 का ब्याज पा रहा था, लेकिन अगर वह समय से पहले पीपीएफ खाता बंद करता है, तो उसे 6.1% ही ब्याज मिलेगा.

अगर खाताधारक की मृत्यु पीपीएफ अकाउंट के मैच्योर होने से पहले हो जाती है, तो इस स्थिति में नॉमिनी पूरा पैसा निकाल सकता है. चाहे खाता खोले पांच साल पूरे नहीं हुए हैं. खाताधारक की मृत्यु के बाद खाते को बंद कर दिया जाता है. नॉमिनी उस खाते को आगे जारी नहीं रख सकता है.

लोन लेने की मिलती है सुविधा

पीपीएफ खाते में जमा राशि पर आप लोन भी ले सकते हैं. आपने जिस वित्त वर्ष में पीपीएफ खाता खुलवाया है, उस वित्त वर्ष की समाप्ति के एक वित्त वर्ष बाद से लेकर पांचवें वित्त वर्ष की समाप्ति तक आप पीपीएफ से लोन लेने के हकदार हैं. अगर आपने जनवरी 2017 में पीपीएफ खाता खुलवाया है, तो आप 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते हैं. आपके द्वारा जमा की गयी कुल राशि पर अधिकतम 25% का लोन मिलता है.

Also Read: बैंक एफडी, एसआईपी, म्युचुअल फंड, पीपीएफ में कितने दिनों में पैसे होंगे डबल, जानने के लिए अपनाएं ये फॉर्मूला

पीपीएफ पर लोन पर पहले लोन का मूलधन चुकाना होता है, उसके बाद ब्याज. मूलधन को दो या उससे ज्यादा किस्त या मासिक किस्त में चुकाया जा सकता है. लोन की मूलधन राशि का भुगतान जिस महीने में लोन लिया गया है, उससे 36 महीने में करना होता है. लोन के लिए प्रभावी ब्याज दर पीपीएफ पर मिल रहे ब्याज से केवल एक फीसदी ज्यादा रहती है. ब्याज को दो मासिक किस्त या एकमुश्त चुकाया जा सकता है.

अगर आपने नियत समय के अंदर लोन का मूलधन चुका दिया है, लेकिन ब्याज का कुछ हिस्सा बाकी है, तो वह आपके पीपीएफ खाते से काट लिया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें