पेंशन के लिए जरूरी है PPO नंबर, भूल गये हैं तो बढ़ सकती है परेशानी, जानिए दोबारा हासिल करने का आसान तरीका

पेंशन के लिए पीपीओ नंबर जरूरी है. यह नंबर 12 अंकों का होता है. पेंशन के लिए आवेदन देते समय और हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय पीपीओ नंबर की जरूरत होती है.

By Pritish Sahay | December 27, 2022 1:34 PM
an image

सरकारी या निजी प्रत्येक कर्मचारी जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अपनी सैलरी से योगदान देता है वो सेवानिवृति के बाद पेंशन का पात्र होता है. इसी कड़ी में कर्मचारी के रिटायर हो जाने के बाद उन्हें पेंशन भुगतान आदेश (PPO) नंबर आवंटित किया जाता है. PPO नंबर 12 अंकों का होता है. पेंशन के लिए आवेदन देते समय और हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय पीपीओ नंबर की जरूरत होती है.

क्यों जरूरी है पीपीओ नंबर: किसी भी पेंशनभोगी के लिए पेंशन भुगतान आदेश नंबर बेहद जरूरी है. अगर अपने खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना हो या फिर पेंशन से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसके समाधान के लिए आपको पीपीओ नंबर की जरूरत होती है. इसके अलावा ऑनलाइन ऑनलाइन पेंशन से संबंधित किसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए भी पीपीओ नंबर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप अपना पीपीओ नंबर भूल जाते हैं तो इससे समस्या हो सकती है, हालांकि इसे दोबारा हासिल किया जा सकता है.

कैसे पता करें पीपीओ नंबर: अगर कर्मचारी भविष्य निधि में आपकी सैलरी से योगदान जाता है लेकिन आपको अपना पीपीओ नंबर याद नहीं है तो इसमें परेशानी की कोई बात नहीं. आप बड़ी आसानी से अपना पीपीओ नंबर हासिल कर सकते हैं, और इसके लिए आपको ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे. आप घर बैठे बड़े आराम से यह काम कर सकते हैं.

Also Read: Aadhar Card: पुराना हो गया आधार कार्ड तो जल्द कर लें अपडेट, अटक सकते हैं कई काम, UIDAI ने कही ये बात

पीपीओ नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर क्लिक करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक कर दें. यहां से पेंशनर्स पोर्टल पर जाएं. यहां पर आपको लेफ्ट साइट में  नो योर पेंशन स्टेटस (Know Your Pension Status) ऑप्शन देखेगा, इस पर क्लिक कर दें. इसके बाद स्क्रीन पर राइट साइड आपको नो यो पीपीओ नंबर का विकल्प दिखाई देगा. जब आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपको अपने ईपीएफ से जुड़े बैंक खाते या पीएफ नंबर को डालना होगा. सबमिट करने पर स्क्रीन पर आपको आपका पीपीओ नंबर दिखने लगेगा. 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version