एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) में निवेश से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. निवेश के बाद हमें क्या- क्या लाभ मिलता है ? आइये जानते हैं एनपीएस से जुड़े हर सवाल के जवाब. सवाल के जवाब दे रहे हैं सीए आदित्य शाह.
यह सरकार द्वारा शुरू की गयी स्कीम है. जब कोई व्यक्ति रिटायर करता है, तो उनमें असुरक्षा की भावना होती है. यह उन्हें सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए है. अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 30 साल की उम्र में इसे शुरू कर देना चाहिए.
Also Read: Income Tax Return: आयकर में कैसे मिलेगी छूट ? कैसे कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा बचत
मध्यम वर्ग के लोग थोड़ी- थोड़ी बचत करते हैं. पीपीएफ में व्यापारी भी निवेश करते हैं क्योंकि कई तरह की छूट होती है. पीपीएफ भी सरकार के तरफ से शुरू की गयी है. इसमें 7 फीसद का ब्याज मिलता है जो टैक्स फ्री होता है.
यह 15 सालों तक चलता है. इसमें आप जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल भी सकते हैं. इसमें उम्र सीमा नहीं है लेकिन एनपीएस में उम्र सीमा है. 60 साल के बाद इसमें निवेश बंद हो जाता है. एक मुश्त आपको एनपीएस में 40 फीसद मिल जायेंगे. इसके बाद आपको हर महीने एक राशि मिलती है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह जरूरी है, उन्हें निवेश करना ही है. इसके अलावा बहुत सारे लोग हैं जो 60 साल के बाद काम नहीं करना चाहते वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं. यह आपकी आय का माध्यम हो सकता है.
एनपीएस में टियर वन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए है जबकि टियर -2 गैर सरकारी कर्मचारी और व्यापारी लोगों के लिए
अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं, तो आपका 40 फीसद पैसा बाजार में लगाया जा सकता है. इसमें रिस्क तो है लेकिन यह सरकारी योजना है तो बड़ा खतरा नहीं है. एनपीएस बेहतर रिटर्न भी देता है.
आयकर विभाग इस तरह के निवेश पर लगभग 1.50 लाख की छूट देते हैं. इसी तरह एनपीएस में भी छूट मिलती है. 80 सीसीडी में अतिरिक्त पचास हजार की छूट मिलती है तो कुल मिलाकर अगर आप दो लाख रुपये तक का निवेश करते हैं, अगर आप सबसे ऊंचे के स्लैब पर हैं तो 60 हजार रुपये का छूट मिलता है
https://www.facebook.com/watch/?v=693706332021864
आयकर विभाग इस तरह के निवेश पर लगभग 1.50 लाख की छूट देते हैं. इसी तरह एनपीएस में भी छूट मिलती है. 80 सीसीडी में अतिरिक्त पचास हजार की छूट मिलती है तो कुल मिलाकर अगर आप दो लाख रुपये तक का निवेश करते हैं, अगर आप सबसे ऊंचे के स्लैब पर हैं तो 60 हजार रुपये का छूट मिलता है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.