Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : हम सब अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के कदम उठाते हैं, इंश्योरेंस भी उन्हीं कदमों में से एक है. आज के समय में सभी लोग अपना और अपने परिवार के सभी लोगों का इंश्योरेंस करवाते ही हैं. ऐसे ही इंश्योरेंस योजना में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). यहा एक दुर्घटना बीमा योजना हैस आइये जानते हैं आप इस योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं.
1- बता दें कि 2015 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरूआत साल हुई थी. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप मात्र 12 रूपए में यह बीमा करा सकते हैं.
2- यह एक दुर्घटना बामी योजना है, यानि किसी व्यक्ति की किसी हादसे में मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये तक दी जाती है.
3- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के आवेदक को एक साल में महज 12 रूपए का ही प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है.
4- अगर पॉलिसी धारक किसी दुर्घटना में पूरी तरह विक्लांग हो जाता है तो भी उसके परिवार को 2 लाख रूपए का कवर दिया जाता है. वहीं व्यक्ति अस्थाई तौर पर विक्लांग हो जाता है तो उसके परिवार को 1 लाख रूपए दिये जाएंगे.
5- इस बीमा योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिनकी 18-70 साल तक की उम्र है.
1- बीमा पॉलिसी हर साल रिन्यू कराना होगा.
2- प्रीमियम की रकम बैंक खातों से काटी जायेगी और ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके खाते में पैसा नहीं हुआ तो बीमा को रद्द कर दिया जायेगा.
3- बता दें कि यह एक दुर्घटना बीमा है अत: किली भी अस्पताल का खर्च का भुगतान इस पॉलीसी के तहत नहीं किया जायेगा.
4-यह पॉलिसी को लेने के आपके पास डाक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड होना ही चाहिए, वहीं बैंक अकाउंट और मोबाइल नम्बर भी होना अनिवार्य है.
इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://jansuraksha.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 नंबर पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.