सीनियर सिटीजन के लिए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना, निवेश कर पाएं 10,000 तक मासिक पेंशन

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2021: अगर आप रिटायर हो गये हैं और अपने पैसे कहीं बेहतर जगह पर निवेश की योजना बना रहे हैं तो भारत सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. भारत सरकार की इस योजना का संचालन देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी कर रही है. इस योजना में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है. इस स्कीम में इस साल तक गारंटीड पेंशन मिलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2021 8:50 PM

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2021: अगर आप रिटायर हो गये हैं और अपने पैसे कहीं बेहतर जगह पर निवेश की योजना बना रहे हैं तो भारत सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. भारत सरकार की इस योजना का संचालन देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी कर रही है. इस योजना में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है. इस स्कीम में इस साल तक गारंटीड पेंशन मिलता है.

2017 में इस योजना की शुरुआत की गयी थी. इसमें न्यूनतम आयु सीमा 60 साल है. अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है. शुरुआत में इस स्कीम में अधिकतम सीमा 7 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिय गया है. स्कीम को भी 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है. भारत सरकार की योजना होने के कारण इसमें जोखिम का खतरा नहीं है.

कितना मिलता है ब्याज

इस स्कीम में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. वार्षिक पेंशन विकल्प चुनने पर 8.3 फीसदी तक ब्याज मिलता है. यह एक सोशल सिक्युरिटी स्कीम है. इस स्कीम में 12 हजार रुपये प्रति वर्ष पेंशन पाने के लिए लाभुक को 1,56,658 रुपये निवेश करना होगा. वहीं, 1000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 1,62,162 रुपये निवेश करने होंगे.

Also Read: Post Office के इस स्कीम में रोज जमा करें 95 रुपये और अंत में पाएं 14 लाख रुपये, जानें डिटेल्स
एक परिवार से एक से अधिक लोग ले सकते हैं फायदा

इस स्कीम की शुरुआत में एक परिवार से एक ही आदमी को योजना का लाभ मिलता था. बाद में इसमें सुधार किया गया है. मतलब अगर एक पति और पत्नी दोनों की उम्र 60 साल से अधिक है तो दोनों 15-15 लाख रुपये तक का निवेश कर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. दोनों को अलग-अलग निवेश का बोनस भी मिलेगा. दोनों को अलग-अलग पेंशन का भी भुगतान किया जायेगा.

अधिकतम कितना मिलेगा पेंशन

इस योजना में निवेश करने के बाद सीनियर सिटिजन को प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपये प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान है. प्रति माह अधिकतम सीमा 10000 रुपये तक है. यानी अधिकतम 10 हजार रुपये तक प्रति माह पेंशन प्राप्त किया जा सकता है. अगर किसी ने एक बार में 15 लाख रुपये निवेश किये हैं तो इसका ब्याज 8 फीसदी की दर से 1 लाख 20 हजार रुपये साल में एक बार या फिर हर महीनें 10-10 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर तिमाही लेना चाहें तो 30-30 हजार रुपये या फिर हमाही किश्त में 60-60 हजार रुपये मिलेंगे.

सबसे बड़ी बात यह है कि आप इस स्कीम को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते हैं. स्कीम खरीदने के 15 दिनों के अंदर आप इसे वापस कर सकते हैं, वहीं ऑनलाइन खरीदी गयी स्कीम को 30 दिनों के अंदर वापस किया जा सकता है. तीन साल के बाद आप इससे 75 फीसदी तक लोन भी ले सकते हैं. बीच में इस स्कीम को बंद करवाने पर आपको 98 फीसदी रकम वापस कर दी जाती है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version