18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: इस योजना में एक बार निवेश पर सलाना मिलेंगे 111000 रुपये, जानें डिटेल

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना को आप एलआईसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ले सकते हैं. जिसमें फिलहाल 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. हालांकि इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 निर्धारित की गयी है.

रिटायरमेंट को लेकर अधिकतर लोग पहले से प्लान करते रहते हैं, जिससे उनका भविष्य आराम से गुजरे. इसलिए अपने रिटायरमेंट के पैसे को सीनियर सिटीजन ऐसे जगह पर लगाना पसंद करते हैं, जहां उनका निवेश सुरक्षित हो और अच्छा रिटर्न मिल सके. रिटायरमेंट के बाद लोगों के पास हर महीने पैसों की जरूरत भी होती है, वैसे में लोग पेंशन योजना अधिक लेना पसंद करते हैं. जहां एक बार निवेश कर आजीवन हर महीने इनकम होता रहे. वरिष्ठ नागरिकों की इसी जरूरत को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक योजना की शुरुआत 4 मई 2017 को की. जिसमें वरिष्ठ नागरिक निवेश कर अच्छा पेंशन ले सकते हैं. हम यहां आपको इस योजना की पूरी जानकारी दे रहे हैं.

क्या है वय वंदन योजना

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार ने 4 मई 2017 को की थी. जिसमें 60 या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक इसमें 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 60 साल में अगर कोई 15 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे हर महीने 9250 रुपये पेंशन मिलेगी.

Also Read: Jharkhand News: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की खुशी, सचिवालय कर्मियों ने किया CM हेमंत सोरेन का अभिनंदन

कहां करें आवेदन और क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना को आप एलआईसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ले सकते हैं. जिसमें फिलहाल 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. हालांकि इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 निर्धारित की गयी है. इस योजना में निवेश के आधार पर हर महीने 1000 रुपये से 9250 रुपये तक पेंशन लिया जा सकता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार पेंशन का चुनाव कर सकते हैं. यानी आप महीने, हर तीन महीने, 6 महीने या फिर सलाना पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं. यह निर्भर करता है, आपने जो प्लान लिया है, उसपर.

पात्रता और शर्तें

न्यूनतम प्रवेश आयु: 60 वर्ष (पूर्ण)

अधिकतम प्रवेश आयु : कोई सीमा नहीं

पॉलिसी अवधि : 10 वर्ष

न्यूनतम पेंशन : 1,000 रुपये प्रति माह, 3,000 रुपये प्रति तिमाही, 6,000 रुपये प्रति छमाही और 12,000 रुपये प्रति वर्ष.

अधिकतम पेंशन : 9250 रुपये प्रति माह, 27750 रुपये प्रति तिमाही, 55500 रुपये प्रति छमाही और 111000 रुपये प्रति वर्ष.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर लाभ

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana में इनकम टैक्स पर छूट नहीं मिलती है.

यह योजना एक निवेश योजना है.

60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 1500000 रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं.

निवेश के आधार पर वरिष्ठ नागरिक 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन ले सकते हैं.

इस योजना में जीएसटी पर छूट मिलती है.

आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले नागरिक द्वारा कटौती का दावा नहीं किया जा सकता.

इस योजना को आप आसानी से सरेंडर कर सकते हैं. स्कीम लेने के 15 दिनों के अंदर इसे आप सरेंडर कर सकते हैं. अगर कोई ऑनलाइन स्कीम ली है, तो उसे 30 दिनों तक का समय दिया जाता है.

वय वंदन योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में सबसे पहले आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आवेदक का फोटो, रिटायरमेंट डॉक्यूमेंट.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें