20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC के शेयर खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, देख लें नफे-नुकसान का गणित, जानें एक्सपर्ट सुमित बगड़िया की राय

LIC Stock: ब्रोकरेज हाउस फर्म चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया की राय है कि लांग टर्म ग्राफ (Long Term Graph) में एलआईसी (LIC Stock) का प्राइस कमजोर नजर आ रहा है. ऐसे में फिलहाल शार्ट टर्म के लिए एलआईसी के स्टॉक खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा.

LIC Stock: अगर आप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर (LIC Share) खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार के जाने-माने एक्सपर्ट सुमित बगड़िया का कहना है कि आने वाले समय में एलआईसी का शेयर (LIC Share) थोड़ा बुलिस (Bullish) हो सकता है. उन्होंने कहा है कि एलआईसी के स्टॉक की कीमत (LIC Stock Price) आने वाले समय में थोड़ी बढ़ सकती है. लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

किस लेवल पर करें खरीदारी: जाने-माने एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस फर्म चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया की राय है कि लांग टर्म ग्राफ (Long Term Graph) में एलआईसी (LIC Stock) का प्राइस कमजोर नजर आ रहा है. ऐसे में फिलहाल शार्ट टर्म के लिए एलआईसी के स्टॉक खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा. सुमित बगड़िया की राय है कि छोटे समय के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है. निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करने से बचें.

कितने लेवल पर करें खरीदारी: सुमित बगड़िया के मुताबिक, अभी एलआईसी के स्टॉक की कीमत करीब 706 रुपये चल रही है. आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़कर 730 से 750 तक जा सकती है. लेकिन सुमित बगड़िया की राय है कि, लंबी अवधि में इस शेयर का वैल्यू डाउन होगा, यह गिरकर 690 से 650 के स्तर तक आ सकता है.

आने वाले समय में गिरेंगे एलआईसी स्टॉक के प्राइस: एक्सपर्ट सुमित बगड़िया की राय है आने वाले समय में एलआईसी स्टॉक का प्राइस गिरकर 690 से 950 रुपये तक जा सकता है. ऐसे में निवेशक फिलगाल के बुलिस ट्रेंड (‍Bullish Trend ) को देखते हुए छोटी संख्या में निवेश कर सकते हैं. उन्होंने लंबे समय के लिए इसपर निवेश न करने की सलाह दी है.

करीब 30 फीसदी गिर चुके हैं LIC के शेयर के भाव: गौरतलब है कि एलआईसी (LIC) के शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इनलिस्ट होने के समय इसका आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. लेकिन इसके बाद लगातार इसके शेयर प्राइस में गिरावट आते गए. मौजूदा समय में ये अपने आईपीओ प्राइस से करीब 30 फीसदी तक गिर गया है.

Also Read: Tata Group के इस शेयर से कर सकते हैं बंपर कमाई, एक्सपर्ट सुमित बगड़िया से जानिए Stock खरीदारी का सही समय

नोट: शेयर बाजार जोखिम के अधीन है. यह खबर एक्सपर्ट की राय के आधार पर बनी है. अगर आप किसी भी शेयर पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो एक बार बाजार के जानकार की राय जरूर ले लें. prabhatkhabar.com किसी भी तरह से नफे और नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें