Loading election data...

अगले सप्ताह बढ़ सकती है रसोई गैस की कीमत, दुनिया भर में बढ़ रही है कीमत

रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडर रिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 9:00 AM

रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडर रिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है. इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा यह सरकार पर निर्भर है.

Also Read: LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर फिर हुआ महंगा, नई कीमत जानें

इससे पहले छह अक्तूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाये गये थे. जुलाई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुका है. सूत्रों के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों को खुदरा दाम लागत के अनुरूप करने की अनुमति नहीं दी गयी है.

Also Read: राशन दुकानों में मिलेंगे एलपीजी सिलेंडर, सरकार जल्द से सकती है फैसला

इसके अलावा अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गयी है. और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है. इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है.

सवाल यह है कि रसोई गैस की कीमत का दाम कितना बढ़ेगा.इसके जवाब की तलाश अभी मुश्किल है क्योंकि सरकार की अनुमति पर पूरी तरह निर्भर करता है कि सरकार कितनी कीमत में बढ़ोतरी करेगी. छह अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गये थे. जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version