Loading election data...

फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत

कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का संभवत: यह सबसे लंबा दौर है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर है. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर मौजूद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2021 12:27 PM

डीजल और पेट्रोल फिर महंगा हो गया है. पेट्रोल की कीमत में35 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को भी पेट्रोल – डीजल की कीमत में इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी. देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल – डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी एक बड़ी चिंता का कारण बन रही है.

कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का संभवत: यह सबसे लंबा दौर है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर है. डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर मौजूद है.

Also Read: Petrol-diesel prices today : देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चार महानगरों में पेट्रोल 100 के पार

पेट्रोलियम कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया .

पिछले 12 दिनों में पेट्रोल की कीमत 2.70 रुपये बढ़ी है. पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है. हफ्ते में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को इनके दाम स्थिर रहे. डीजल भी पिछले 11 दिनों में 3.85 रुपये तक महंगा हो गया है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 103.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.83 रुपये प्रति लीटर हो गयी डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 92.47 रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. मुंबई में यह 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है.

Also Read: Petrol-diesel prices today : देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चार महानगरों में पेट्रोल 100 के पार

अगर आप भी अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं, तो घर बैठे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं . आपको नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आयेगा. मैसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है. <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर देना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version