बांकुरा : तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानून को आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह बतायी है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के कारण आलू, प्याज की कालाबाजारी हो रही है. और यही वजह है कि जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले सबसे मुखर नेताओं में शुमार ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि केंद्र सुनिश्चित करे कि इन चीजों की कालाबाजारी न हो. साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्यों को इन समस्याओं से निबटने के लिए आवश्यक अधिकार दिये जायें.
प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने विनाशकारी कृषि कानून बनाये हैं, जिनके कारण आलू, प्याज जैसी जरूरी चीजों की कालाबाजारी हो रही है.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘पहले हम इन जरूरी चीजों की कीमतों पर नियंत्रण रखते थे, लेकिन केंद्र के कानूनों ने राज्यों से यह अधिकार छीन लिया है. इससे किसानों और ग्राहकों को नुकसान हो रहा है.’
केंद्र सरकार पर इन कानूनों के जरिये किसानों से सब कुछ लूटने का आरोप लगाते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि आलू के दाम में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल रहे आलू, प्याज जैसी चीजों की कीमतों में अब हो रही बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को दोष नहीं दिया जाना चाहिए.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.