पेट्रोल – डीजल की कीमत में दो दिनों की राहत के बाद दोबारा बढोतरी देखी जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने कीमत में बढोतरी का ऐलान किया है. अगर इसकी बढ़ी कीमतों की बात करें तो डीजल की कीमत 31 से 35 पैसे तक बढ़ी है तो वहीं पैट्रोल की कीमत भी 23 से 26 पैसे तक बढ़ी है. इस बढ़ी हुई कीमतों का असर देशभर में पड़ा है. देश की राजधानी में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.53 रुपये हो गयी गयी है वहीं डीजल का भाव (Diesel Price 82.06 रुपये प्रति हो गया है.
अगर दिल्ली के बाद दूसरे बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत के असर को समझने की कोशिश करं तों मुंबई में पेट्रोल अब 97.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.90 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों का असर अलग- अलग शहरों में पड़ा है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत का अपडेट हर दिन सुबह छह बजे जारी होता है. पेट्रोल की कीमत ज्यादा होगी या कम यह अंतरराष्ट्रीय क्रूड की कीमतों के साथ- साथ कई अहम चीजों पर निर्भर करता है और इसी आधार पर यह तय किया जाता है कि पेट्रोल की कीमत बढ़ेगी या घटेगी.
Also Read: केंद्र ने कोर्ट में कहा, 18 से 44 साल तक के लोगों को डोज देने के लिए राज्य को खरीदनी होगी वैक्सीन
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधे जरूरी सामानों की कीमतों पर भी पड़ता है. फल, सब्जी, अनाज सहित कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं क्योंकि ट्रॉसपोर्टेशन का खर्च भी बढ़ जाता है जो चीजों की कीमत बढ़ाकर ही व्यापारी वसूल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.