22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी की कमर तोड़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, राशन समेत आसमान छू रहे इन चीजों के दाम

आम आदमी की जिंदगी करीब डेढ़ साल से महामारी का दंश झेल रही है. ऊपर से गृहस्थी के हर कोने में महंगाई के घने बादल छा गये हैं. पेट्रोल सैकड़ा लगा रहा है, रसोई गैस हजार के करीब पहुंच रहा है, सरसों तेल दोहरे शतक के करीब है. राशन के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे हैं.

आम आदमी की जिंदगी करीब डेढ़ साल से महामारी का दंश झेल रही है. ऊपर से गृहस्थी के हर कोने में महंगाई के घने बादल छा गये हैं. पेट्रोल सैकड़ा लगा रहा है, रसोई गैस हजार के करीब पहुंच रहा है, सरसों तेल दोहरे शतक के करीब है. राशन के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे हैं. बच्चों की ट्यूशन फीस, किताबें व स्टेशनरी महंगी हो रही है. इलाज महंगा हो रहा. दवाएं 40 प्रतिशत तक महंगी हो गयी हैं.

डेढ़ वर्ष में पेट्रोल 27.59 रुपये व डीजल 30.15 रुपये ऊपर चढ़ा

मार्च 2020 से लेकर सितंबर 2021 के बीच पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है़ मार्च 2020 में पेट्रोल 68़ 72 रुपये प्रति लीटर था, जो तीन सितंबर 2021 को 96़ 31 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है़ यानी डेढ़ वर्ष में 27़ 59 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है़ इसी प्रकार डीजल की कीमत 63़ 56 रुपये से बढ़कर 93़ 71 रुपये प्रति लीटर हो गया है़ इसमें 30़ 15 रुपये प्रति लीटर हुई है़

घरेलू गैस की कीमत वर्तमान में 942 रुपये हो गयी है. इस माह सब्सिडी भी जीरो रुपये हो गया है़ एक सिलिंडर की वास्तविक कीमत 942 रुपये हो गयी है़ जबकि मार्च 2020 में गैस की वास्तविक कीमत 590़ 83 थी़ उस समय गैस पर सब्सिडी 277़ 67 रुपये मिल रही था़ इस दौरान 351़ 17 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हो गयी है़

एफएमसीजी आइटम की कीमत में भी वृद्धि

एफएमसीजी आइटमों के दामों में भी वृद्धि हुई है़ सर्फ, साबुन, बिस्किट, च्यवनप्राश, चायपत्ती, नूडल्स सहित अन्य सामान महंगे हो गये हैं. पिछले डेढ़ साल में एक किलो टाइड 96 से बढ़कर 106 रुपये, एक किलो व्हील 50 रुपये से बढ़कर 57 रुपये, 100 ग्राम लक्स साबुन 20 से बढ़कर 25 रुपये, नूडल्स 10 से बढ़कर 12 रुपये हो गया है़

खाद्य सामग्री के तेवर कड़े

हर प्रकार की खाद्य सामग्री की कीमत बढ़ गयी है. सरसों तेल लगातार रिकॉर्ड बना रहा है़ यह लगभग 200 रुपये तक पहुंच गया है़ 105-115 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों तेल वर्तमान में 175-195 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है़ इसी प्रकार रिफाइंड ऑयल भी 165-210 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है़ मूंग दाल 100 से बढ़कर 110, मसूर दाल 65 से 100 रुपये, अरहर दाल 90 से 110 रुपये, चना दाल 65 से 75, चना 50 से 65 रुपये पहुंच गया है़ इसी प्रकार अन्य सामग्रियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.

दूध भी लगभग चार पांच रुपये हुआ महंगा

दूध के दामों में भी अच्छी-खासी वृद्धि हो गयी है़ दूध में प्रति लीटर चार से पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है़ इस दौरान दो बार दूध के दामों में पहली बार दो रुपये और दूसरी बार दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है़

खाद्य सामग्री की कीमत लगातार बढ़ रही 

सामान सितंबर 21 मार्च 20

मूंग दाल 110 100

मसूर दाल 100 65

अरहर दाल 110 90

चना दाल 75 65

चना 65 50

उड़द दाल 120 100

सरसों तेल 175-195 105-115

रिफाइंड ऑयल 165-210 120-125

राजमा 120 110

काबली चना 120 80

चीनी 44 38

आटा 26 23

मूंगफली 110 90

नमक 22 20

मगज 240 140

पोस्ता 2000 1100

कीमत रुपये प्रति किलो

कीमतों में वृद्धि देखिए

सामान सितंबर21 मार्च20

एक किलो टाइड 106 96

एक किलो व्हील 57 50

100 ग्राम लक्स 25 20

लाइफब्वॉय 25 20

100 ग्राम कोलगेट 54 52

नूडल्स 12 10

मेरी गोल्ड बिस्किट 34 30

च्यवनप्राश 340 310

टाटा गोल्ड 250 ग्राम चायपत्ती 125 105

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें