‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2023’ के तहत मिल रहा है फ्री लैपटॉप ? जानें सच्चाई
Prime Minister National Laptop Scheme 2023 : पीआईबी ने एक ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार छात्रों को फ्री लैपटॉप देने जैसी कोई योजना नहीं चला रही है. साथ ही ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2023’ के नाम पर फ्री लैपटॉप देने का दावा कर रही वेबसाइट pmssgovt.online फेक है.
Prime Minister National Laptop Scheme 2023 : क्या प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के संबंध में आपके पास भी कोई मैसेज आया है ? यदि इसका जवाब ‘हां’ है तो आगे की खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना 2023 के तहत युवाओं को सरकार मुफ्त में लैपटॉप दे रही है. इस दावा का सच यदि आप जानेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज फेक है. इसकी जानकारी पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर दी है. पीआईबी फैक्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना 2023 के तहत युवाओं को सरकार मुफ्त में लैपटॉप दे रही है. यह एक फेक मैसेज है. ऐसी कोई योजना भारत सरकार के द्वारा नहीं चलायी जा रही है.
वेबसाइट pmssgovt.online फेक है
पीआईबी ने एक ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार छात्रों को फ्री लैपटॉप देने जैसी कोई योजना नहीं चला रही है. साथ ही ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2023’ के नाम पर फ्री लैपटॉप देने का दावा कर रही वेबसाइट pmssgovt.online फेक है जिससे युवाओं को बचने की जरूरत है. इसमें दावा किया जा रहा है कि फ्री में लैपटॉप के लिए इस वेबसाइट पर युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
A notice is circulating on social media that claims that the Government Of India is offering free laptops to youth under the Prime Minister Free Laptop Scheme 2023#PIBFactCheck
✔️The notice is #FAKE
✔️No such scheme is being run by the @EduMinOfIndia, GOI pic.twitter.com/YQcIk8LMYF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 16, 2023
कौन से लैपटॉप देने का किया जा रहा है दावा
वायरल मैसेज पर नजर डालें तो इसमें दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022’ योजना के तहत लेनोवो का लैपटॉप सरकार की ओर से दिया जाएगा जो आठ जीबी रैम वाला होगा. 256 GB SSD लैपटॉप में होगा. इसमें विंडो-11 होगा. यह लैपटॉप ग्रे कलर का होगा जिसका वजह 1.7 केजी होगा.
Also Read: ALERT: सरकारी नौकरी के लिए इस वेबसाइट पर क्या आपने भी किया है आवेदन? जानें PIB का फैक्ट चेक
क्या आप भी करना चाहते हैं ऐसे वायरल मैसेज की सच्चाई
यहां चर्चा कर दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाने का काम करती है. यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल करें और अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब जानें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.