किसी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर एंडोर्स करने पर बताना होगा ब्रांड से संबंध

ऐसे लोग जिनके इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर फॉलोअर्स की संख्या काफी अधिक है वे ब्रांड से पैसा लेने के बाद उत्पादों का प्रचार करते हैं, अगर सोशल मीडिया प्रचारक धन लेने के बाद किसी ब्रांड का प्रचार करेंगे, तो उन्हें उस ब्रांड के साथ अपने संबंध के बारे में घोषणा करनी होगी.

By Agency | September 7, 2022 7:55 PM

उपभोक्ता मामलाें का विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के लिए दिशानिर्देश लाने जा रहा है. सरकार सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार (इन्फ्लूएंसर) करने वालों के लिए जल्द ही दिशानिर्देश लाने वाली है. इसके तहत उनके लिए यह बताना अनिवार्य होगा कि जिस भी उत्पाद का वे प्रचार-प्रसार कर रहे हैं या उसके बारे में लिख रहे हैं, उससे उनका क्या संबंध है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, उपभोक्ता मामलाें का विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के लिए दिशानिर्देश लाने जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि ऐसे लोग जिनके इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर फॉलोअर्स की संख्या काफी अधिक है वे ब्रांड से पैसा लेने के बाद उत्पादों का प्रचार करते हैं.

Also Read: Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बतायी वजह

सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित दिशानिर्देशों के मुताबिक, अगर सोशल मीडिया प्रचारक धन लेने के बाद किसी ब्रांड का प्रचार करेंगे, तो उन्हें उस ब्रांड के साथ अपने संबंध के बारे में घोषणा करनी होगी. उन्हें प्रचार वाली पोस्ट पर इस बाबत घोषणा जारी करनी होगी. उन्होंने बताया कि ये दिशानिर्देश अगले 15 दिन में आ सकते हैं. इस बीच, विभाग ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फर्जी रिव्यू रोकने के लिए रूपरेखा विकसित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, इन्हें भी जल्द ही जारी किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version