Tata 1mg Franchise: टाटा ग्रुप के फार्मेसी बिजनेस का बन सकते हैं हिस्सा, 10 हजार लगाकर कर सकते हैं मोटी कमाई

Tata Digital, 1mg Franchise Apply Online, Commission, Profit Wala Business: हेल्थ सेक्टर शुरू से तरक्की करता रहा है. इसमें पैसे लगाने वाले हर इंसान में मोटी कमाई की है. कोरोना काल में जहां सब सेक्टर आर्थिक तंगी का शिकार थे तो फार्मेसी सेक्टर ही सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा था. आप भी चाहें तो इस फार्मेसी का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल, टाटा डिजिटल ऑनलाइन फार्मेसी 1mg के नाम से अपना बिजनस देश भर में फैला रहा है. जिसका फ्रेंचाइजी लेकर आप भी घर बैठे मोटी कमाई कमा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 7:36 AM
an image

Tata Digital, 1mg Franchise Apply Online, Commission, Profit Wala Business: हेल्थ सेक्टर शुरू से तरक्की करता रहा है. इसमें पैसे लगाने वाले हर इंसान में मोटी कमाई की है. कोरोना काल में जहां सब सेक्टर आर्थिक तंगी का शिकार थे तो फार्मेसी सेक्टर ही सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा था. आप भी चाहें तो इस फार्मेसी का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल, टाटा डिजिटल ऑनलाइन फार्मेसी 1mg के नाम से अपना बिजनस देश भर में फैला रहा है. जिसका फ्रेंचाइजी लेकर आप भी घर बैठे मोटी कमाई कमा सकते हैं.

टाटा ग्रुप ने एक तरीके का लीड जनरेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसका नाम सेहत का साथी (सेहत का साथी) रखा गया है. अगर आप इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको एक एरिया दे दिया जाएगा जहां आपको 1mg के लिए ग्राहक बनाने होंगे. आप जितना अधिक ग्राहक बनाएंगे उतनी ही ज्यादा कमीशन पाएंगे.

कितना करना पड़ेगा इंवेस्टमेंट

इसके लिए महज 10000 का इन्वेस्टमेंट लगता है. जिसके बदले में कंपनी आपको शुगर चेक करने वाली मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन, करीब 500 विजिटिंग कार्ड समेत अन्य सुविधाएं देती है.

कितना है कमीशन

1mg की वेबसाइट के मुताबिक सेहत के साथी प्रोग्राम से अबतक 100 से ज्यादा साथी जुड़कर काम कर रहे हैं. यह कंपनी करीब 10 फीसदी कमीशन संबंधित साथी को देती है.

मेडिकल शॉप खोलने के नियम

आपको बता दें कि मेडिकल शॉप खोलने के लिए आपको ड्रग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जिसके लिए मेडिकल डिग्री चाहिए. जो काफी कठिन होता है. साथ ही साथ बड़ा इन्वेस्टमेंट भी चाहिए होता है.

Also Read: Credit Card Loan: क्या पर्सनल लोन से सस्ता होता है क्रेडिट कार्ड लोन, देखें प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट रेट
कौन-कौन जुड़ सकता है इस बिजनेस से

यह एक प्रकार का एफिलेटेड प्रोग्राम है. जिसमें एक आम आदमी के अलावा मेडिकल शॉप के ओनर भी जुड़ सकते हैं और कमीशन पर काम कर सकते है.

अभी कितना का है फॉर्मेसी का कारोबार

कई रिपोर्ट में दावा है कि 2023 तक करीब 2.7 अरब डॉलर अर्थात 17000 करोड़ रुपए का फॉर्मेसी बिजनेस होने वाला है. जो फिलहाल 2500 करोड़ रुपए का है.

Also Read: Cheapest Home Loan Rates: होम लेने का सबसे बेहतरीन मौका, SBI, ICICI, LICHFL समेत इन बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट
1 एमजी से जुड़ी खास बातें

  • खास बात यह है कि 1mg में केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि आयुर्वेदिक दवाइयां भी मिलती है.

  • कोरोना के सभी जांच कंसल्टेशन व अन्य सुविधाएं भी यहां मौजूद है.

  • फिलहाल करीब 1800 से अधिक छोटे-बड़े शहरों व गांवों में इसके मेडिकल प्रोडक्ट की डिलीवरी की जा रही है.

  • इसकी स्थापना 2015 में हुई थी जिसे प्रशांत टंडन और गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया था.

  • इस वेबसाइट में ऑनलाइन डॉक्टर, लैब टेस्ट, ब्लड टेस्ट, ऑनलाइन दवाइयां समेत अन्य मेडिकल की सुविधाएं भी उपलब्ध है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version