साल 2025 के लिए जारी हो गई सार्वजनिक अवकाशों की सूची, जानें कितने दिन रहेंगी छुट्टियां

Public Holidays 2025: साल 2025 के लिए भारत सरकार ने सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है. सरकार की ओर से एक सर्कुलर जारी करके देशवासियों को पूरे साल में होने वाली छुट्टियों की जानकारी दी गई है. सरकार की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, साल 2025 में कुल 41 छुट्टियां दी गई हैं.

By KumarVishwat Sen | December 19, 2024 1:30 PM
an image

Public Holidays 2025: साल 2024 अलविदा कहने को तैयार है और साल 2025 दस्तक देने वाला है. नए साल की शुरुआत से पहले ही लोगों ने पूरे साल में मिलने वाली छुट्टियों को तलाश करना शुरू कर दिया है. भारत सरकार ने 2025 के लिए गजटेड अवकाशों की घोषणा कर दी है. सरकार ने गजटेड अवकाशों के साथ-साथ वैकल्पिक छुट्टियों की भी घोषणा की है. गैजेटेड छुट्टियां अनिवार्य सरकारी छुट्टियां हैं, जबकि वैकल्पिक छुट्टियां कर्मचारियों के विवेकाधीन हैं. ये संस्थान और राज्य के अनुसार अलग-अलग होती हैं. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 17 गैजेटेड और 34 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की घोषणा करते हुए एक सर्कुलर भी जारी किया है. कुल मिलाकर साल 2025 में सरकार की ओर से 41 छुट्टियों को अधिसूचित किया गया है. आइए, जानते हैं कि साल 2025 में किस-किस दिन और तारीख को अवकाश घोषित किया गया है.

गजेटेड अवकाश क्या होता है?

गजेटेड अवकाश भारत में ऐसे अवकाश होते हैं, जो भारत सरकार की ओर से अधिसूचित (नोटिफाई) किए जाते हैं. इन्हें सरकारी गजेट (राजपत्र) में सूचीबद्ध किया जाता है. इन अवकाशों को देशभर में या राज्य-विशेष के लिए लागू किया जाता है. ये छुट्टियां सरकारी कर्मचारियों, शैक्षणिक संस्थानों और आमतौर पर सार्वजनिक और निजी संगठनों में मान्य होती हैं. गजेटेड अवकाश अक्सर राष्ट्रीय महत्व के दिवसों (जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस) और प्रमुख धार्मिक त्योहारों (जैसे दिवाली, ईद, क्रिसमस) के लिए घोषित किए जाते हैं.

वैकल्पिक या रेस्ट्रिक्टेड अवकाश होता है?

वैकल्पिक अवकाश को अक्सर “आरएच” या “रेस्ट्रिक्टेड अवकाश” कहा जाता है. ये ऐसे अवकाश होते हैं, जिन्हें कर्मचारी अपनी पसंद या आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं. ये छुट्टियां अनिवार्य नहीं होतीं और इनका उपयोग मुख्य रूप से विविध धार्मिक, सांस्कृतिक या व्यक्तिगत जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाता है. यह छुट्टी पूरी तरह से कर्मचारी के विवेक पर निर्भर करती है. संगठन सभी वैकल्पिक अवकाशों की सूची प्रदान करता है और कर्मचारी इनमें से सीमित संख्या में छुट्टियां ले सकते हैं. वैकल्पिक अवकाश सरकारी गजेट में सूचीबद्ध होते हैं, लेकिन इन्हें अनिवार्य रूप से मनाना आवश्यक नहीं होता.

गजेटेड अवकाश

  • गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी (रविवार)
  • महाशिवरात्रि: 26 फरवरी (बुधवार)
  • होली: 14 मार्च (शुक्रवार)
  • ईद-उल-फितर: 31 मार्च (सोमवार)
  • महावीर जयंती: 10 अप्रैल (गुरुवार)
  • गुड फ्राइडे: 18 अप्रैल (शुक्रवार)
  • बुद्ध पूर्णिमा: 12 मई (सोमवार)
  • ईद-उल-जुहा (बकरीद): 7 जून (शनिवार)
  • मुहर्रम: 6 जुलाई (रविवार)
  • स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (शुक्रवार)
  • जन्माष्टमी: 16 अगस्त (शनिवार)
  • मिलाद-उन-नबी (ईद-ए-मिलाद): 5 सितंबर (शुक्रवार)
  • महात्मा गांधी का जन्मदिन: 2 अक्टूबर (गुरुवार)
  • दशहरा: 2 अक्टूबर (गुरुवार)
  • दिवाली (दीपावली): 20 अक्टूबर (सोमवार)
  • गुरु नानक का जन्मदिन: 5 नवंबर (बुधवार)
  • क्रिसमस डे: 25 दिसंबर (गुरुवार)

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

वैकल्पिक या रेस्ट्रिक्टिड अवकाश

  • नया साल: 1 जनवरी (बुधवार)
  • गुरु गोबिंद सिंह जयंती: 6 जनवरी (सोमवार)
  • मकर संक्रांति/माघ बिहू/पोंगल: 14 जनवरी (मंगलवार)
  • बसंत पंचमी: 2 फरवरी (रविवार)
  • गुरु रविदास जयंती: 12 फरवरी (बुधवार)
  • शिवाजी जयंती: 19 फरवरी (बुधवार)
  • स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती: 23 फरवरी (रविवार)
  • होलिका दहन: 13 मार्च (गुरुवार)
  • डोलयात्रा: 14 मार्च (शुक्रवार)
  • राम नवमी: 16 अप्रैल (रविवार)
  • जन्माष्टमी (स्मार्त): 16 अगस्त (शुक्रवार)
  • गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी: 27 अगस्त (बुधवार)
  • ओणम या तिरुओणम: 5 सितंबर (शुक्रवार)
  • दशहरा (सप्तमी): 29 सितम्बर (सोमवार)
  • दशहरा (महाष्टमी): 30 सितम्बर (मंगलवार)
  • दशहरा (महानवमी): 1 अक्टूबर (बुधवार)
  • महर्षि वाल्मिकी जयंती: 7 अक्टूबर (मंगलवार)
  • करक चतुर्थी (करवा चौथ): 10 अक्टूबर (शुक्रवार)
  • नरक चतुर्दशी: 20 अक्टूबर (सोमवार)
  • गोवर्धन पूजा: 22 अक्टूबर (बुधवार)
  • भाई दूज: 23 अक्टूबर (गुरुवार)
  • प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी (छठ पूजा): 28 अक्टूबर (मंगलवार)
  • गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस: 24 नवंबर (सोमवार)
  • क्रिसमस की पूर्व संध्या: 24 दिसंबर (बुधवार)

इसे भी पढ़ें: Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version