Loading election data...

PPF में निवेश के ये हैं बड़े फायदे, जानें कितना मिलता है ब्याज

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश (investment) को आज के दौर में सबसे सुरक्षित(risk-free ) विकल्प माना जाता है. यहां निवेश के कई फायदे हैं और सबसे बड़ा फायदा यह है कि पीपीएफ में निवेश करने से टैक्स (Tax) में छूट मिलती है. साथ ही पीपीएफ में निवेश करने से जोखिम भी कम उठाना पड़ता है. तो आइए जानते हैं पीपीएफ में निवेश के फायदे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 10:45 AM

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश को आज के दौर में सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है. यहां निवेश के कई फायदे हैं और सबसे बड़ा फायदा यह है कि पीपीएफ में निवेश करने से टैक्स में छूट मिलती है. साथ ही पीपीएफ में निवेश करने से जोखिम भी कम उठाना पड़ता है. तो आइए जानते हैं पीपीएफ में निवेश के फायदे.

पीपीएफ में निवेश पर कोई खतरा नहीं

वैसे लोग जो ईपीएफओ के दायरे में नहीं आते हैं उनके लिए पीपीएफ में निवेश सबसे सुरक्षित और फायदेमंद निवेश है. चूंकि पीपीएफ एकाउंट को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता है इसलिए यहां निवेश में कोई खतरा नहीं है. इसमें कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है जो इसे बैंक के ब्याज के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाती है.

पीपीएफ में निवेश पर ब्याज दर अधिक

पीपीएफ में निवेश करने पर ब्याज दर हमेशा सात-आठ प्रतिशत रहा है. पीपीएफ एकांउट पर ब्याज दर को सरकार बीच-बीच में संशोधित करती रहती है. यही वजह है कि ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है, यह चक्रवृद्धि ब्याज है इसलिए यह कहा जाता है कि पीपीएफ एकाउंट में बैंकों के फिकस्ड डिपोजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है.

पीपीएफ एकाउंट पर लोन की सुविधा

पीपीएफ एकाउंट में निवेश करने वालों को लोन की सुविधा भी प्राप्त है. यह खासकर उन लोगों के लिए लाभकारी है जो छोटी अवधि के लोन के लिए लेना चाहते हैं.

Also Read: India-China face-off : पाकिस्तान-चीन को निशाने पर लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा-भारत अपनी अखंडता की रक्षा के लिए कर सकता है हर दुस्साहस का सामना

टैक्स की बचत

पीपीएफ में निवेश करने वालों को इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है. जिसके तहत निवेश की गयी राशि पर 1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन लिया जा सकता है. इसके अलावा PPF से मिलने वाले ब्याज और मेच्योरिटी की राशि दोनों पर टैक्स छूट की सुविधा मिलती है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version