Punjab Budget 2021-22 : पंजाब विधानसभा में सोमवार को अमरिंदर सिंह सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सालाना बजट पेश कर दिया है. राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सालाना बजट पेश किया है. इस बजट में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने पंजाब के करीब 1.13 लाख किसानों का फसली ऋण माफ करने का ऐलान किया है. हालांकि, सोमवार को सरकार के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सदस्यों ने हंगामा भी किया. हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 का यह बजट पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का आखिरी बजट है. आइए, जानते हैं पंजाब के बजट से संबंधित 10 बड़ी बातें…
-
पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
-
बजट में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के 1.13 लाख किसानों का फसली ऋण माफ करने का ऐलान किया.
-
फसल ऋण माफी योजना के तहत पंजाब के किसानों का फसली ऋण माफ करेगी अमेरिंदर सिंह सरकार.
-
राज्य में बुजुर्गों को हर महीने पहले से दोगुना 1500 रुपये वृद्धा पेंशन दी जाएगी.
-
पंजाब में पहले बुजुर्गों को हर महीने 750 रुपये पेंशन दी जाती थी.
-
भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को बेटियों की शादी के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली रकम में की गई बढ़ोतरी
-
निर्माण मजदूरों को बेटियों की शादी के लिए शगुन योजना के तहत 51,000 रुपये की रकम दी जाएगी.
-
शगुन योजना के तहत पंजाब के निर्माण मजदूरों को बेटियों की शादी के लिए पहले 21,000 रुपये दी जाती थी.
-
राज्य के 1.13 लाख किसानों के फसली ऋण माफी के तहत सरकार ने 1,186 करोड़ रुपये मंजूर की.
-
पंजाब के भूमिहीन किसानों फसल कर्ज माफ करने के लिए सरकार 526 करोड़ रुपये प्रदान करेगी.
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.