13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab National Bank ने साल के पहले तिमाही में कमाया चार गुना लाभ, बैंक के एनपीए में भी आयी कमी

Punjab National Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में 1,255 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

Punjab National Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में बड़ा मुनाफा कमाया है. बैंक का शुद्ध लाभ इस अवधि में चार गुना तक बढ़ गया है. बैंक ने द्वारा बताया गया कि उसका एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी तथा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी.

पिछले वर्ष जून में 11.2 प्रतिशत था बैंक का एनपीए

जून, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण पर 7.73 प्रतिशत रह गईं. जून, 2022 के अंत तक यह 11.2 प्रतिशत पर थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 4.26 प्रतिशत से घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया. एनपीए के मोर्चे पर सुधार से बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान भी अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 4,374 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था. एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 282 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के एकीकृत नतीजों में पांच अनुषंगियों और 15 सहायक इकाइयों के परिणाम भी शामिल हैं. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.62 प्रतिशत से सुधरकर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गया.

एसबीआई लाइफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 381 करोड़ रुपये

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 381 करोड़ रुपये रहा. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई प्रवर्तित जीवन बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 263 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल प्रीमियम (बीमाकर्ता का कुल प्रत्यक्ष और अनुमानित प्रीमियम) जून तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,350 करोड़ रुपये था. नये कारोबार से प्रीमियम आय 2023-24 की पहली तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,210 करोड़ रुपये रही. कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 30 जून, 2023 की स्थिति के अनुसार 25 प्रतिशत बढ़कर 3,28,280 करोड़ रुपये रहीं जो 2022-23 में 2,62,350 करोड़ रुपये थीं.

(इनपुट-भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें