PNB/Minimum Balance : क्या आपके खाते में कभी मिनिमय बैलेंस हुआ है. यदि हुआ है तो बैंक ने आपके खाते से कुछ रुपये जरूर काटे होंगे. मिनिमम बैलेंस काटकर बैंक करोड़ों रुपये कमा रही है. जी हां, ताजा जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से आ रही है. इस बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक खातों में न्यूनतम राशि (मिनिमम बैलेंस) नहीं रखने वाले ग्राहकों से शुल्क के रूप में 170 करोड़ रुपये वसूले हैं.
दरअसल सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगी गई थी. इसकी जानकारी देते हुए बैंक बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक ने इस शुल्क के जरिये 286.24 करोड़ रुपये की राशि वसूलने का काम किया. बैंक किसी वित्त वर्ष में इस तरह का शुल्क तिमाही आधार पर लगाता है.
बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने तिमाही औसत शेष (क्यूएबी) शुल्क के रूप में 35.46 करोड़ रुपये वसूले थे. इस शुल्क की बात करें तो ये बचत और चालू दोनों खातों पर लगाने का काम बैंक की ओर से किया जाता है. बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने इस तरह का कोई शुल्क नहीं लगाया. वहीं तीसरी और चौथी तिमाही में बैंक ने इस प्रकार के शुल्क के रूप में क्रमश: 48.11 करोड़ रुपये और 86.11 करोड़ रुपये वसूले गये.
मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई के तहत बैंक से इस बारे में जानकारी मांगी थी. इसके अलावा बैंक ने बीते वित्त वर्ष में एटीएम शुल्क में रूप में 74.28 करोड़ रुपये एकत्रित किये. 2019-20 में बैंक ने इस शुल्क से 114.08 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी. बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सरकार के निर्देश के बाद बैंक ने एटीएम शुल्क की छूट दी थी. एक अन्य सवाल के जवाब में बैंक ने बताया कि 30 जून, 2021 तक उसके 4,27,59,597 खाते निष्क्रिय थे. वहीं 13,37,48,857 खाते सक्रिय थे.
यदि वर्तमान समय में सोने की कीमत पर नजर डालें तो ये करीब 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस अनुसार यदि 170 करोड़ रुपये का सोना खरीदा जाता तो करीब 340 किलो से ज्यादा सोना खरीदा जा सकता है. यह बात सोचने वाली है कि छोटी-छोटी चीजों के पैसा काटकर बैंक कितना ज्यादा पैसे जमा कर लेती है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.