17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Diwali Bumper Draw 2024: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी में 3 करोड़ जीतने का सुनहरा चांस, जानें कब होगा ड्रॉ

Dear Diwali Bumper Lottery 2024: पंजाब स्टेट लॉटरी पंजाब सरकार के लॉटरी निदेशालय की ओर से संचालित की जाती है. पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 के टिकट को दो सीरीज में जारी किया गया है.

Dear Diwali Bumper Lottery 2024: अगर आप भी लॉटरी में पैसा लगाकर करोड़ों रुपये जीतना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा अवसर है. देश के सबसे समृद्ध राज्य पंजाब में डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 की बुकिंग शुरू हो गई है. इसमें आप सिर्फ 500 रुपये खर्च करके करीब 3 करोड़ से 27.02 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं. यह आपकी किस्मत पर निर्भर करता है कि ड्रॉ वाले दिन आपके नंबर वाली लॉटरी किस पोजिशन पर है. लॉटरी में कोई भरोसा नहीं कि आप पहला, दूसरा या तीसरा पुरस्कार जीत ही जाएं. फिर भी पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी आपको अपने जीवन में बदलाव लाने का मौका देती है. अगर आपके पास अनुभव है, तो आप इसमें हाथ आजमा सकते हैं. हो सकता है कि आपकी किस्मत बदल जाए.

डियर दिवाली बंपर लॉटरी की प्राइज, प्राइस और ड्रॉ डेट

अगर आप पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी खरीदना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी 2024 2×3 करोड़ लॉटरी प्रथम पुरस्कार टिकट है, जिसकी न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 500 रुपये है. पंजाब स्टेट लॉटरी पंजाब सरकार के लॉटरी निदेशालय की ओर से संचालित की जाती है. पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 का ड्रा डेट 9 नवंबर 2024 है. यानी इस डेट को आपकी किस्मत का फैसला हो जाएगा.

पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी सीरीज

पंजाब सरकार के लॉटरी निदेशालय की ओर से पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 के टिकट को दो सीरीज में जारी किया गया है. इस लॉटरी के दो सीरीज में से जिस सीरीज का आप टिकट खरीदना चाहेंगे, वह मिल जाएगा. पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 ‘ए’ और ‘बी’ सीरीज में पेश किया गया है. इसे आप किसी भी कार्यदिवस को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

पंजाब लॉटरी की स्कीम्स

पंजाब लॉटरी में कुछ सबसे बड़ी पुरस्कार राशि वाली लॉटरी टिकटें हैं. इनमें 2.5 करोड़ पुरस्कार, 5 करोड़ पुरस्कार, 6 करोड़ पुरस्कार, 7.5 करोड़ पुरस्कार और 27.02 करोड़ के लिए भी लॉटरी टिकट उपलब्ध है. आमतौर पर उनकी सभी योजनाओं पर प्रथम पुरस्कार की गारंटी होती है. इसका मतलब है कि प्रथम पुरस्कार के लिए लॉटरी विजेता को केवल बेची गई टिकटों में से ही निकाला जाता है.

इसे भी देखें: रोजाना 50 रुपये की बचत पर 5 करोड़ की मोटी कमाई, एसआईपी से ऐसे मिलेगा मेगारिटर्न

अब तक कितने लोगों ने जीती लॉटरी

पंजाब स्टेट लॉटरीज की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पंजाब डियर बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार करीब चार लोगों ने जीता है. इनमे हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी परषोत्तम सिंह ने 15 अप्रैल 2022 को 2 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता था. इससे पहले, 2019 में हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी संजीव कुमार ने 2.5 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था. इसी प्रकार, साल 2020 में पंजाब के मोगा निवासी हरविंदर सिंह ने 1.5 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार और साल 2021 में फाजिल्का निवासी सरवन सिंह ने 1.5 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार हासिल किया था.

इसे भी पढ़ें: छोटी बचत मगर बड़ा लक्ष्य, बड़े प्यार से बच्चों का भविष्य संवारेगी एनपीएस वात्सल्य

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर अपने किसी भी पाठक को लॉटरी में किस्मत आजमाने की सलाह नहीं देता है. यह आम आदमी की आर्थिक सेहत के लिए बेहतर नहीं है. लॉटरी भी एक प्रकार का जुआ है. इसकी लत पड़ने के बाद आदमी का घर-बार तक बर्बाद हो जाता है. किसी भी लॉटरी में किस्मत आजमाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले लें, चाहे वह किसी राज्य सरकार की ओर से संचालित लॉटरी ही क्यों न हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें