Q2 Result: अदाणी पावर का मुनाफा 50% घटा, पिछले साल हुआ था 6,594.17 करोड़ का लाभ

Q2 Result: अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा कि अदाणी पावर ने अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत कर दी है. तेजी से क्षमता विस्तार के लक्ष्य हासिल कर रही है.

By KumarVishwat Sen | October 28, 2024 5:31 PM
an image

Q2 Result: देश के अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अदाणी पावर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 50% घटकर 3,297.52 करोड़ रुपये रह गया. इसकी मुख्य वजह कम आमदनी के साथ-साथ अधिक कर है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6,594.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

अदाणी पावर की आमदनी में भी आई गिरावट

अदाणी पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि पिछले वर्ष सभी प्रमुख विनियामक मामलों के निपटान तथा डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) से बकाया राशि की वसूली के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में एकमुश्त राजस्व 1,020 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यह 9,278 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 14,062.84 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 14,935.68 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे झारखंड के लोग, बिहार को छोड़ दिया पीछे

बाजार से धन जुटाएगी अदाणी पावर

अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा कि अदाणी पावर ने अपनी विकास यात्रा के अगले चरण की शुरुआत कर दी है. तेजी से क्षमता विस्तार के लक्ष्य हासिल कर रही है और दीर्घकालिक राजस्व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बिजली आपूर्ति समझौते हासिल कर रही है. निदेशक मंडल ने सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है. इसमें एक या एक से अधिक किस्तों में सार्वजनिक निर्गम के जरिये 2,500 करोड़ रुपये और निजी नियोजन के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि शामिल है. निदेशक मंडल ने प्रबंधन समिति को अन्य बातों के अलावा इस मुद्दे से संबंधित गतिविधियों को अनुमोदित करने, कार्यान्वित करने और संचालित करने की शक्तियां भी दीं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 21X10X12 फॉर्मूला, हर बच्चा बन जाएगा करोड़पति

Exit mobile version