Quick Loan : इस सरकारी बैंक ने 8 शहरों में खोले प्रोसेसिंग सेंटर, अब खट से मिलेगा लोन

Quick Loan: रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर को लोन मंजूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, समय को कम करने और खुदरा ग्राहकों को तेजी सें अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. प्रत्येक केंद्र डिजिटल तकनीक और ऑटोमैटिक क्षमताओं से लैस है.

By KumarVishwat Sen | October 14, 2024 9:19 AM
an image

Quick Loan: घर और कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अब सरकारी बैंक से लोन लेना आसान हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के सरकारी इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने देश के 8 शहरों में रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर (आरएलपीसी) खोल दिया है. आईओबी के इस कदम से लोन की मंजूरी मिलने में देर नहीं होगी और लोगों को फटाफट लोन मिल जाएगा.

लोन प्रोसेसिंग में लगेगा कम समय

इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश में कुल 8 रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर (आरएलपीसी) खोले गये हैं. इसमें से चेन्नई में एक केंद्र का उद्घाटन किया गया, जबकि 7 दूसरे आरएलपीसी विभिन्न शहरों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किए गए. इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे नए रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर सिर्फ सुविधा के बारे में नहीं हैं. यह एक स्मार्ट, ज्यादा लचीला बैंकिंग ढांचा बनाने के बारे में है. डिजिटल उपकरण और एडवांस्ड आंकड़ों का इस्तेमाल करके हम मजबूत जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित कर रहे हैं और लोन प्रोसेसिंग में लगने वाले समय को भी काफी कम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बजट बिगाड़ सकते हैं प्याज-टमाटर, आरबीआई के दायरे से आउट सकती है महंगाई

फटाफट मिलेगा लोन

उन्होंने कहा कि रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर को लोन मंजूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, समय को कम करने और खुदरा ग्राहकों को तेजी सें अधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने बेंगलुरु, कोयंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में रिटेल लोन प्रोसेसिंग सेंटर शुरू किया है. प्रत्येक केंद्र डिजिटल तकनीक और ऑटोमैटिक क्षमताओं से लैस है, जिससे इंस्टैंट लोन मिलने में आसानी होती है. ये सुविधाएं वित्तीय पहुंच को बढ़ाने और खुदरा क्षेत्र में बैंक की वृद्धि रणनीति का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

इसे भी पढ़ें: आखिर मिल ही गई SIP के उस खजाने की चाबी, जो 100 रुपये से दिलाएगी 1 करोड़ की दौलत

Exit mobile version