राहुल गांधी ने कहा – कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रस्त, हालात पर जवाब दें पीएम मोदी

कांग्रेस ने शेयर बाजार में भारी गिरावट को लेकर गुरुवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से ग्रस्त है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस स्थिति के बारे में जवाब देना चाहिए.

By KumarVishwat Sen | March 12, 2020 10:30 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने शेयर बाजार में भारी गिरावट को लेकर गुरुवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से ग्रस्त है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस स्थिति के बारे में जवाब देना चाहिए. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया. गांधी ने यह भी दावा किया कि भारत एक देश के तौर पर संकट की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर बेखबर हैं.

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने देखा कि शेयर बाजार में क्या हुआ है. लाखों लोगों का नुकसान हुआ है. अर्थव्यवस्था की हालत सब देख रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘मोदी जी और उनकी विचारधारा ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. उनके मुंह से अर्थव्यवस्था के बारे में एक शब्द नहीं निकल रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तो अर्थव्यवस्था की समझ ही नहीं है.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी हालत क्यों हुई है? उनके पास इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए क्या नीति है? कोरोना वायरस का उल्लेख करते हुए गांधी ने कहा, ‘कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर हो रहा है. प्रधानमंत्री सो रहे हैं. अर्थव्यवस्था को लेकर पहले ही बहुत देर हो चुकी है, नुकसान को कम करने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘युवाओं को प्रधानमंत्री से सवाल पूछना है कि उन्होंने रोजगार के लिए क्या किया है. यह नुकसान आपको होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version