नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की एक रिपोर्ट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 11 देशों के जीडीपी आंकड़े को शेयर किया है. इस आंकड़े में आईएमएफ के हवाले से प्रति व्यक्ति जीडीपी दर्शाई गई है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बांग्लादेश भारत को पीछे छोड़ने को तैयार.
राहुल गांधी ने 10 देशों का आंकड़ा ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर फैक्ट दिए गए हैं. इसमें भारत की स्थिति चिंताजनक है. राहुल गांधी ने कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर जो आंकड़ा शेयर किया है उसमें भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे है. बांग्लादेश जहां पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान 5वें पर है. भारत को आंकड़े में 11वें नंबर पर जगह दी गई है. आंकड़े के मुताबिक, भारत का जीडीपी ग्रोथ-2020 माइनस 10.3 है, जबकि कोरोना के मामले में भी भारत की स्थिति चिंताजनक है.
How to completely destroy an economy and infect the maximum number of people really quickly. pic.twitter.com/5kbMpmnIpZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2020
इसके पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि यह सरकार अपने कुछ खास मित्रों की जेब भरने में लगी हुई है, जिस कारण देश का गरीब भूखा है. उन्होंने हंगर इंडेक्स से संबंधित एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा था कि भारत का गरीब भूखा है, क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास मित्रों की जेबें भरने में लगी हुई है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.