Loading election data...

Indian Railway: गणतंत्र दिवस की वजह से 23 और 26 जनवरी को कुछ ट्रेनों का बदलेगा रूट तो कई चलेंगी लेट से…

गणतंत्र दिवस और फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से 23 और 26 जनवरी को दिल्ली के सभी चारों रेलवे स्टेशनों (नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन) की रेल सेवाएं बाधित रहेंगी. इन स्टेशनों से परिचालित होने वाली कई ट्रेनों के रूट बदलकर तो कई ट्रेनों को रास्ते में रोक-रोककर चलाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 8:39 AM

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस और फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से 23 और 26 जनवरी को दिल्ली के सभी चारों रेलवे स्टेशनों (नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन) की रेल सेवाएं बाधित रहेंगी. इन स्टेशनों से परिचालित होने वाली कई ट्रेनों के रूट बदलकर तो कई ट्रेनों को रास्ते में रोक-रोककर चलाया जाएगा. नई दिल्ली से परिचालित होने वाली ट्रेन (संख्या 04444) नई दिल्ली-गाजियाबाद मेल एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन (संख्या 14315) बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 और 26 जनवरी को रूट बदलकर नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलेगी.

इन ट्रेनों का बदला है रूट

नॉर्दर्न रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ, ट्रेन संख्या 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी- पुणे झेलम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15128 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12313 सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी और ट्रेन संख्या 12056 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी को रास्ते में रोक-रोककर चलाया जाएगा.

Also Read: रेलवे में गार्ड को अब कहा जायेगा ट्रेन मैनेजर, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश, जानिये कारण
रांची राजधानी को भी रास्ते में रोककर चलाया जाएगा

जिन ट्रेनों को रास्ते में रोक-रोककर चलाया जाएगा, उनमें ट्रेन संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ, ट्रेन संख्या 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, ट्रेन संख्या 12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी, ट्रेन संख्या 12581 बनारस-नई दिल्ली सुपर फास्ट, ट्रेन संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली सुपर फास्ट, ट्रेन संख्या 12925 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड और ट्रेन संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन लेट

कोहरे की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से परिचालित होने वाली कई ट्रेन लेट से चल रही हैं. ओडिशा के पुरी से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या (12801) पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, बिहार के गया से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या (12397) गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और सहरसा से दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या (02563) सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल भी देरी से चल रही है.

इन ट्रेनों का परिचालन भी लेट

कोहरे की वजह से गाड़ी संख्या (12429) लखनऊ-नई दिल्ली लखनऊ मेल, गाड़ी संख्या (12557) मुजफ्फरनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (12721) हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (22181) जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (12447) मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (12779) विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (12615) चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (12171) मुंबई-हरिद्वार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या (22691) बैंगलोर-हजरत निजामुद्दीन और गाड़ी संख्या (12426) जम्मूतवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस लेट से चल रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version