24 साल की सरकारी कंपनी का कमाल, 3 साल में दिए 300% रिटर्न, बीएसई में रॉकेट बना शेयर

Share Price: सितंबर 2000 में स्थापित सरकारी कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्ट होते ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया. सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड शेयर बाजार में 26 फरवरी 2021 सूचीबद्ध हुई थी.

By KumarVishwat Sen | August 23, 2024 5:30 PM

Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कहलाने वाली सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पिछले 3 साल में अपने शेयरधारकों को करीब 300% तक रिटर्न दिया है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 23 अगस्त को भी इसके शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. शेयर बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में रेलटेल का शेयर 479.95 रुपये के भाव पर खुला. इसके बाद यह पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 8% फीसदी तक चढ़ा और कारोबार बंद होने पर यह 27.40 रुपये या 5.81% की तेजी के साथ 499.10 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. कुल मिलाकर यह कि कारोबार के आखिर तक रेलटेल के शेयर ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया.

रेलटेल को मिला उत्तर प्रदेश से मिला 52 करोड़ का नया ऑर्डर

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार 22 अगस्त 2023 को शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि उसे उत्तर प्रदेश पुलिस चयन और प्रमोशन बोर्ड की ओर से करीब 52.66 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. उसने बताया कि रेलटेल को उत्तर प्रदेश में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस सर्विस लगाना है. इस काम के बदले में उसे उत्तर प्रदेश पुलिस चयन और प्रमोशन बोर्ड की तरफ से 52.66 करोड़ रुपये मिलेंगे. उसे यह काम 31 अगस्त 2024 तक पूरा कर देना है.

लिस्टिंग के बाद से 300% तक मजबूत रिटर्न

सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड शेयर बाजार में 26 फरवरी 2021 सूचीबद्ध हुई थी. लिस्टिंग के दिन बीएसई में इसका शेयर 121.4 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. 26 फरवरी 2021 से लेकर 23 अगस्त 2024 तक इसका शेयर 300% से अधिक मजबूत हुआ है. जून 2024 के आखिर तक इस कंपनी में 72.84% सरकार की हिस्सेदारी थी.

इसे भी पढ़ें: जन्माष्टमी के लिए सज गया रांची का बाजार, बिक रहे फ्रिज, पंखे और 56 भोग की थाली

पिछले 1 साल में 188% का तगड़ा रिटर्न

सितंबर 2000 में स्थापित सरकारी कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्ट होते ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया. पिछले एक साल के दौरान रेलटेल के शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 188% का तगड़ा रिटर्न दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले छह महीने में इसका शेयर करीब 32% तक मजबूत हुआ है. बाजार विशेषज्ञों ने इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है. उनकी सलाह है कि 440 रुपये के स्टॉल लॉस पर इसमें निवेश करने की जरूरत है.

नोट: प्रभात खबर किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. यह खबर जानकारी के लिए है. किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले बाजार के विशेषज्ञों से सलाह जरूर ले लें.

इसे भी पढ़ें: सेबी ने Anil Ambani समेत 24 पर लगाया बैन, बाजार में शेयर धड़ाम

Next Article

Exit mobile version