10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार का रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, दशहरे से पहले 78 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस

मंत्रालय के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में बोनस दिया जा रहा है. वहीं, आगामी त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे रेलवे कर्मचारी अपनी उत्पादकता बढ़ा सके, साथ ही, इस फैसले से अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी भी की जा सकेगी.

रेलवे कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दशहरे से पहले तोहफा दिया है. केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार को रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का फैसला किया है. सरकार दशहरे से पहले कर्माचरियों के खाते में बोनस का पैसा ट्रांसफर करेगी. हालांकि, रेल पुलिस को इस लाभ से वंचित रखा गया है. मोदी सरकार के इस फैसले से करीब 11 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा.

लॉकडाउन के दौरान कर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

रेल मंत्रालय ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि रेल कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान भोजन, खाद, कोयला जैसे आवश्यक वस्तुओं को आवाजाही सुनिश्चित करने में अपनी योगदान दी है. वहीं, रेल के माध्यम से माल ढुलाई के और यात्रियों से किराए वसूली जैसे कई नीतिगत कदम उठाए हैं, जिससे नुकसान में चल रहे रेलवे को लाभ मिला है. मंत्रालय के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान घाटे में चल रही रेलवे ने अपने आर्थिक लक्ष्य को हासिल किया, जो कोरोना माहामारी के दौरान नीचे गिर गया था. रेलवे ने बताया कि महामारी के दौरान करीब 184 मिलियन टन की माल ढुलाई की गई थी.

रेल कर्मचारियों को मिला प्रोत्साहन

मंत्रालय के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में बोनस दिया जा रहा है. वहीं, आगामी त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे रेलवे कर्मचारी अपनी उत्पादकता बढ़ा सके, साथ ही, इस फैसले से अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी भी की जा सकेगी. बताते चले कि रेलवे कर्मचारियो को 78 दिनों के बोनस में करीब 1.83 कोरड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यानी प्रत्येक कर्मचारी को करीब 17 हजार रुपये के आसपास भुगतान किया जा सकेगा.

Also Read: Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन को जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिक इंजन, भारतीय रेलवे कर रहा है ये खास तैयारी
रेल मंत्री ने पीएम का जताया अभार

मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से रेलवे कर्मचारियों में काफी हर्ष है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बोनस की मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों ने महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें