20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway : रेल में सफर करते वक्त खाने में निकल जाए कीड़ा, तो ऐसे करें शिकायत

Railway : ट्रेन में सफर करते वक्त अगर आपको भी खाने में ऐसा कुछ मिलता है, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह बहुत ही आसान है.

Railway : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जिसमें हर दिन लगभग 25 मिलियन लोग यात्रा करते हैं. छोटी यात्राओं के लिए, बहुत से लोग फ्लाइट की बजाय ट्रेन चुनते हैं. ट्रेन की सवारी में कई बेहतरीन सुविधाएँ मिलती हैं, जैसे स्वादिष्ट भोजन. कभी-कभी, भोजन आपके टिकट का हिस्सा होता है. कभी, आपको इसे अलग से खरीदना पड़ता है. ऐसे मामले सामने आए हैं जहाँ लोगों को अपने खाने में कीड़े मिले हैं. अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

कभी खाने में निकल जाता है कीड़ा

कुछ ट्रेनों में अच्छा खाना मिलता है, पर कुछ ट्रेनों में खाने को लेकर शिकायतें भी मिली हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब यात्रियों को खाने में कीड़े मिले. एक बार वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को खाने में भी कॉकरोच मिला था. इसके बाद रेलवे ने कैटरिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. अगर आपको भी खाने में ऐसा कुछ मिलता है, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप सोशल मीडिया के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं.

Also Read : Finance Minister : डेवलपिंग देशों को आने वाली हैं दिक्कत, निर्मला सीतारमन ने जताई चिंता

खाने में कीड़ा मिलने पर शिकायत कैसे करें ?

अगर आपको ट्रेन में घटिया क्वालिटी का खाना मिलता है, तो बस इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, @IRCTCofficial पर रेलवे के आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट करें. इसके अलावा, आप शिकायत दर्ज करने के लिए तस्वीर के साथ @RailwaySeva को टैग कर सकते हैं. वे आम तौर पर तुरंत जवाब देते हैं. वैकल्पिक रूप से, आप प्रतिनिधि से सीधे बात करने और समस्या की रिपोर्ट करने के लिए 1800-111-139 या 1800-111-321 पर कॉल कर सकते हैं.

Also Read : Mastercard : इस कंपनी के कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, बताई वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें