Railway : कश्मीर को मिलेगा रेलवे का तोहफा, जल्द चलेंगी वादियों मे ट्रेन
(Railway) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा सांसद अशोक चव्हाण के सवालों के जवाब में बताया कि USBRL परियोजना पूरी होने वाली है. रेल मंत्री के अनुसार, यह परियोजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी तरह से पूरी हो जानी चाहिए.
Railway : भारतीय रेलवे कश्मीर को सीधे रेल संपर्क से जोड़ने के लिए उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना पर काम कर रहा है. इस प्रोजेक्ट पर कुछ समय से काम चल रहा है और खुशी की बात यह है कि योजना लगभग पूरी हो चुकी है. कुल 272 किलोमीटर में से लगभग 255 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में यह परियोजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी तरह से पूरी हो जानी चाहिए.
रेल मंत्री ने दिया जवाब
(Railway) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा सांसद अशोक चव्हाण के सवालों के जवाब में बताया कि USBRL परियोजना पूरी होने वाली है. चव्हाण ने चेनाब नदी पर पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन के परीक्षण के बारे में पूछा था, जिस पर वैष्णव ने जवाब दिया कि कटरा-रियासी सेक्शन पर काम चल रहा है. परियोजना की अनुमानित लागत 41,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 38,931 करोड़ रुपये मार्च 2024 तक खर्च हो चुके हैं.
Also Read : Tobacco : सरकार जल्द कसेगी तंबाकू कंपनियों पर नकेल, सख्त नियम लाने की तैयारी
कश्मीर की वादियों मे चलेंगी ट्रेन
USBRL परियोजना हिमालय में अपने कठिन भूभाग के कारण स्वतंत्रता के बाद से सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे परियोजना है. रेल मंत्री ने कटरा से बनिहाल खंड पर कई सुरंगों के निर्माण के महत्व पर जोर दिया, जिसमें अधिकांश मार्ग अंडरग्राउंड है. 12.77 किलोमीटर लंबी टी-49 भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग पूरी हो चुकी है. भारतीय रेलवे ने जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी बना लिया है. चिनाब ब्रिज, भारतीय रेलवे नेटवर्क का पहला केबल ब्रिज, अंजी खाद ब्रिज के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. चिनाब ब्रिज पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है, और रियासी से संगलदान तक 46 किलोमीटर का हिस्सा अब चालू हो चुका है.
Also Read : Gautam Adani की इस कंपनी ने टोटल लगाई दौड़, पहली तिमाही में 20% बढ़ा शुद्ध मुनाफा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.