50 रुपये में मिलेगा रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट? जानें कांग्रेस के दावे का क्या है सच

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ोतरी को लेकर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के काम में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत केवल 3 रुपये थी, लेकिन बीजेपी सरकार में यह बढ़कर 50 रुपये हो गयी है.

By ArbindKumar Mishra | October 27, 2022 5:27 PM

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर एक खबर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है भारतीय रेल ने प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी कर दी है. दावा किया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़कर 50 रुपये हो गयी है. दरअसल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की और उसके माध्यम से इस तरह का दावा किया है. आइये वायरल मैसेज की पड़ताल करें और इसका सच जानें.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ोतरी को लेकर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के काम में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत केवल 3 रुपये थी, लेकिन बीजेपी सरकार में यह बढ़कर 50 रुपये हो गयी है. कांग्रेस के ट्वीट को तेजी से सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ट्रोल किया जा रहा है.

Also Read: 2025 तक 87% भारतीयों को हो जाएगा कैंसर? जानें वायरल मैसेज का सच
50 रुपये में मिलेगा रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट? जानें कांग्रेस के दावे का क्या है सच 2

प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर कांग्रेस के दावे का सच

प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर कांग्रेस ने जो दावा किया है, उसकी पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने किया. जिसमें पाया गया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी की टीम ने वायरल मैसेज का सच बताया और ट्वीट किया. यह दावा भ्रामक है. पीआईबी ने प्लेटफॉर्म टिकट की वास्तविक कीमत भी लोगों को बताया.

Also Read: Fact Check: कोरोना वैक्सीन लेने वालों को मोदी सरकार देगी 5000 रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत केवल 10 रुपये

कांग्रेस के भ्रामक ट्वीट पर पीआईबी ने ट्चीट कर बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत केवल 10 रुपये है. आगे बताया कि विशेष परिस्थितियों में भीड़ व दुर्घटना की आशंका को देखते हुए DRMs द्वारा अल्पकालिक तौर पर इसकी कीमत बढ़ाई जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version