Railway : रेलवे कंपनी RITES जल्द देगी खुशखबरी, मिलेगा बोनस शेयर

Railway : पिछले एक साल में RITES के शेयरों ने निवेशकों को 34% रिटर्न दिया है. 31 जुलाई को होने वाली मीटिंग मे कंपनी शेयर धारकों को बोनस शेयर देने के निर्णय पर चर्चा की जाएगी.

By Pranav P | July 29, 2024 4:29 PM

Railway : सार्वजनिक स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के की घोषणा की है. 31 जुलाई को होने वाली आगामी बोर्ड मीटिंग मे इस निर्णय की समीक्षा और चर्चा की जाएगी. स्टॉक एक्सचेंज को जारी एक बयान में, RITES ने बताया कि निदेशक मंडल बैठक में बोनस शेयर जारी करने की संभावना पर विचार करेगा. बैठक के एजेंडे में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन और समेकित दोनों आधार पर असंबद्ध वित्तीय परिणामों की स्वीकृति के साथ-साथ वित्तीय वर्ष के लिए पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा भी शामिल है.

क्या होता है बोनस share ?

बोनस शेयर अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपनें मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त भुगतान की आवश्यकता के देती हैं. प्राप्त बोनस शेयरों की राशि शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होती है. वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी RITES का शुद्ध लाभ 1.59% घटकर 136.67 करोड़ रुपये रह गया. इसका मुख्य कारण कम राजस्व माना जाता है.

Also Read : PNB के शेयर में जोरदार उछाल, निवेशकों को बना रहा मालामाल

दो हफ्तों मे दिखी 14% की गिरावट

पिछले साल RITES को करीब 138.89 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. लेकिन इस तिमाही में उनकी कुल आय 705.63 करोड़ रुपये से घटकर 667.68 करोड़ रुपये रह गई. पिछले एक साल में RITES के शेयरों ने निवेशकों को 34% रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले छह महीनों में इनमें 3% और पिछले दो हफ्तों में 14% की गिरावट आई है. RITES लिमिटेड एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 1974 में रेल मंत्रालय के तहत की गई थी. कंपनी इंजीनियरिंग और परामर्श सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है.

Also Read : ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version